Varanasi: दशाश्वमेध घाट पर PM Modi ने की पूजा-अर्चना, क्रूज पर हुए सवार, सामने आए प्रस्तावकों के नाम
PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की और एक क्रूज जहाज पर यात्रा के लिए सवार हुए. बताया जा रहा है कि यहां पीएम मोदी कुछ इंटरव्यू देंगे.
PM Narendra Modi Nomination: नामांकन से पहले पीएम मोदी काशी के दशाश्वमेध घाट पर क्रूज जहाज में हुए सवार @narendramodi @BJP4India @BJP4UP#PMModiInKashi #PMModiNomination #PMModi #BJP #Kashi #Varanasi #VistaarNews pic.twitter.com/EF41GhQ1vP
— Vistaar News (@VistaarNews) May 14, 2024
सामने आए प्रस्तावकों के नाम
वाराणसी से मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार पीएम मोदी कुछ देर में नामांकन दाखिल करने वाले हैं. इस बीच उनके प्रस्तावकों के नाम सामने आ गए हैं. पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, संजय सोनकर, लालचंद कुशवाहा प्रस्तावक होंगे. बता दें कि गणेश्वर शास्त्री ने अयोध्या स्थित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था. जबकि बैजनाथ पटेल ओबीसी समाज से आते हैं और संघ के पुराने कार्यकर्ता हैं. वहीं, लालचंद भी ओबीसी समाज से हैं, जबकि संजय सोनकर दलित समाज से आते हैं.
संजय सोनकर ने प्रस्तावक के रूप में चुने जाने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे यह मौका दिया गया. मेरे जैसे छोटे पार्टी कार्यकर्ता को यह मौका देने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.”
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “I feel I am very lucky to have been given this opportunity. I want to thank PM Modi for giving this opportunity to a small party worker like me,” says Sanjay Sonkar on being picked as proposer for PM Modi’s nomination filing.… pic.twitter.com/Ecn5BoPAyR
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2024
वाराणसी में कब होगी वोटिंग?
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण (1 जून) में वाराणसी लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश पार्टी प्रमुख अजय राय को यहां से मैदान में उतारा है. इसके अलावा गोरखपुर, महराजगंज, घोसी, बलिया, गाजीपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में भी इसी दिन मतदान होगा.