Lok Sabha Election 2024: कौन है स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाला शख्स? भाषण देने के दौरान हुआ हमला, पुलिस के हत्थे चढ़ा

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद में शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य(Swami Prasad Maurya) पर जूता फेंकने का मामला सामने आया है.
Swami Prasad Maurya, Lok Sabha Election

स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी हैं. दो चरणों के मतदान भी हो चुके हैं. 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है, जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक दलों की ओर से तेजी से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद में शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य(Swami Prasad Maurya) पर जूता फेंकने का मामला सामने आया है.

शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में की गई थी रैली

दरअसल, शुक्रवार को फतेहाबाद में शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह के समर्थन सभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे थे. रैली को संबोधित करने के दौरान ही स्वामी प्रसाद मौर्य पर योगी यूथ ब्रिगेड के एक पदाधिकारी ने जूता फेंक दिया. हालांकि इस हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बच गए. स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता पोडियम के पास लगे कैमरे के ट्राइपॉड में लगा. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने अपना नाम धर्मेंद्र धाकड़ बताया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पहले ही किया था स्वामी प्रसाद मौर्य की रैली के विरोध का ऐलान

बता दें कि सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर इससे पहले कई संगठनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए स्वामी प्रसाद मौर्य की रैली के विरोध का ऐलान किया था. इससे पहले भी सभा स्थल को जाते समय स्वामी प्रसाद मौर्य को काले झंडे भी दिखाए गए थे. स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला जैसे ही इलाके के अवंतीबाई चौराहे पर पहुंचा, वैसे ही अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें काले झंडे दिखाए गए. वहीं एक कार्यकर्ता ने गाड़ी पर काली स्याही फेंकने का भी प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: “माफियाओं-अपराधियों को गले का हार बनाती थी ‘दो लड़कों’ की जोड़ी”, संभल में विपक्ष पर बरसे CM योगी और मुख्यमंत्री मोहन यादव

योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने जारी किया वीडियो

जूता फेंकने के बाद सभा स्थल पर खलबली मच गई और पुलिस ने युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम धर्मेंद्र धाकड़ बताया. वह धाकरान चौराहे के पास का रहने वाला है और योगी यूथ ब्रिगेड में महानगर अध्यक्ष है. इस घटना के बाद योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने भी वीडियो जारी कर जूता फेंकने वाले को संगठन का नेता बताया है. साथ ही कहा है कि सनातन धर्म को ढोंग कहने वाले और ब्राह्मणों को राक्षस कहने वाले व रामचरित मानस का अपमान करने वाले का ऐसे ही जूते से स्वागत किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें