एमपी में शादी सीजन से होगा 30 हजार करोड़ का कारोबार, 1.85 लाख विवाहों से बढ़ेगी बाजार में रौनक

MP News: इस बार प्रति शादी खर्च में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है. औसतन एक विवाह पर 4 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का खर्च आ रहा है.
wedding and shopping symbolic picture

शादी और खरीदारी सांकेतिक तस्‍वीर

MP News: देवउठनी एकादशी के साथ ही मध्य प्रदेश में शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो गया है. इस बार 1 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच प्रदेश में करीब 1.85 लाख शादियां होने की संभावना है, जो पिछले साल की तुलना में करीब 30 हजार अधिक हैं. पिछले वर्ष इसी अवधि में 1.56 लाख विवाह संपन्न हुए थे. इस बार विवाह आयोजन केवल 25 दिनों में होंगे, जिनमें महज 11 दिन ही शुभ मुहूर्त वाले हैं. यानी सीमित दिनों में ही शादियों की भरमार रहने वाली है.

30 हजार करोड़ के कारोबार की उम्‍मीद

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा 15 से 25 अक्टूबर के बीच भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 12 शहरों में किए गए सर्वे के अनुसार, इन शादियों से 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक के कारोबार की उम्मीद है. यह अनुमान वेडिंग प्लानर्स, बैंक्वेट हॉल्स, रिटेलर्स और ट्रेड एसोसिएशनों से मिले आंकड़ों और अब तक हुई प्री-बुकिंग्स पर आधारित है. सर्वे रिपोर्ट बताती है कि लगभग 20% यानी करीब 6 हजार करोड़ रुपए का व्यापार पहले ही हो चुका है. इसमें सोने-चांदी के आभूषणों का सबसे बड़ा हिस्सा है, जबकि बाकी खर्च कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कैटरिंग और सजावट सेवाओं पर किया जा रहा है.

इस बार प्रति शादी खर्च में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है. औसतन एक विवाह पर 4 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का खर्च आ रहा है. खर्च बढ़ने के पीछे त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं का भरोसा, आय में वृद्धि और कीमती धातुओं की बढ़ती कीमतें प्रमुख कारण माने जा रहे हैं.

70 प्रतिशत स्‍वदेशी उत्‍पादों की खरीदी

कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेंद्र जैन और प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा के अनुसार, अब लोग शादी से जुड़ी करीब 70% खरीदारी स्वदेशी उत्पादों से कर रहे हैं. कपड़े, गहने, डेकोरेशन और गिफ्ट आइटम में स्थानीय उत्पादों की मांग बढ़ी है. इससे पारंपरिक कारीगरों, वस्त्र उद्योग, जूलरी व्यवसाय और हैंडीक्राफ्ट क्षेत्र को नया बल मिला है. वहीं, चीनी लाइटिंग और गिफ्ट आइटम की मांग लगातार घट रही है और स्थानीय व्यापारियों को बड़े ऑर्डर मिलने लगे हैं.

ये भी पढे़ं- एमपी के इस जिले में बन रहा देश का सबसे बड़ा दिव्‍यांग पार्क, 6 एकड़ जमीन पर इसे बनाने में खर्च होंगे 20 करोड़

ज़रूर पढ़ें