MP News: सौरभ शर्मा केस मामले में दिग्विजय सिंह को 10 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस, गोविंद सिंह राजपूत पर लगाए थे आरोप
MP News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को सुप्रीम कोर्ट के वकील संजय श्रीवास्तव ने 10 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस दिया है. सौरभ शर्मा केस मामले में दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) पर गंभीर आरोप लगाए थे. संजय मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के करीबी माने जाते हैं.
दिग्विजय सिंह ने लगाए थे आरोप
सौरभ शर्मा मामले में आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कमलनाथ सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से गोविंद सिंह राजपूत को परिवहन और राजस्व विभाग देने का दबाव था. इन विभागों को लेकर इतना दबाव क्यों बनाया गया था, यह तो सिंधिया जी ही बता सकते हैं.
ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में VIP दर्शन के लिए देने होंगे 250 रुपये, नए साल से पहले प्रशासन ने लिया निर्णय
गोविंद सिंह राजपूत ने दिया था जवाब
दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा था कि बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी. मैं इतना ही कहना चाहता हूं. एक फिल्म के डायलॉग हैं, जिसके घर शीशे के होते हैं. वह दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते. जांच एजेंसी अपना काम कर रही हैं.
234 किलो चांदी और 8 करोड़ रुपये कैश मिला था
19 दिसंबर को लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर छापेमारी की थी. यहां से 234 किलो चांदी और 8 करोड़ रुपये कैश की बरामदगी की गई थी. इसके कुछ दिन बाद IT की सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान भोपाल के मेंडोरी के जंगल से एक लावारिस कार मिली. इस कार से 54 किलो सोना बरामद हुआ था. ये कार ग्वालियर RTO में रजिस्टर्ड है. जिसका मालिक सौरभ का दोस्त चेतन गौर निकला था.
इसी कार से एक डायरी मिली थी. इसमें 100 करोड़ रुपये के लेन-देन का ब्यौरा था. प्रदेश के 52 जिलों में RTO अधिकारियों के पैसे देने का जिक्र मिला था.