अब चमकेंगी एमपी की सड़कें, 15 दिनों में 10 हजार किमी रोड की होगी मरम्मत, 200 करोड़ होंगे खर्च

MP News: प्रदेश की 10 हजार किमी सड़कों की मरम्मत का कार्य करने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. इसके मुताबिक गड्ढों को सीधे नहीं भरा जाएगा. पहले मरम्मत वाले हिस्से में सड़क को चौकोर आकार देकर काटा जाएगा. इसके बाद समान ऊंचाई देकर डामर भरा जाएगा
Ujjain-Jaora Greenfield Expressway approved for ₹2418.47 crore to reduce Delhi-Mumbai travel time

सांकेतिक तस्वीर

MP News: मध्य प्रदेश में खराबों सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार ने कवायद तेज कर दी है. बारिश और मरम्मत की कमी की वजह सड़कों में हुए गड्ढों को भरा जाएगा. पूरे राज्य में रोड का मेंटनेंस किया जाएगा. 1 अक्टूबर से सड़कों के कायाकल्प का काम शुरू होगा, जो 15 अक्टूबर तक चलेगा. 15 दिनों में प्रदेश की 10 हजार किमी की सड़कों को सुधारा जाएगा.

सड़क उखड़ी तो इंजीनियर की जिम्मेदार

प्रदेश की 10 हजार किमी की सड़कों को सुधारने के लिए अभियान चलाया जाएगा. खराब सड़कों को सुधारने के बाद दोबारा उखड़ती है तो इसकी जिम्मेदारी उस प्रोजेक्ट से संबंधित इंजीनियर की होगी. लोक निर्माण विभाग (PWD) ने मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम को आदेश जारी करके कहा है कि 26 से 28 सितंबर तक खराब सड़कों चिह्नित करके रिपोर्ट तैयार की जाए. इस रिपोर्ट के आधार सड़कों का सुधार कार्य किया जाएगा.

सड़कों की मरम्मत करने के लिए 200 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. जिन रोड का सुधार कार्य किया जाना है, उनमें से 3 हजार किमी सड़क आरडीसी की है.

चौकोर आकार देकर होगा मेंटनेंस

प्रदेश की 10 हजार किमी सड़कों की मरम्मत का कार्य करने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. इसके मुताबिक गड्ढों को सीधे नहीं भरा जाएगा. पहले मरम्मत वाले हिस्से में सड़क को चौकोर आकार देकर काटा जाएगा. इसके बाद समान ऊंचाई देकर डामर भरा जाएगा. पेचवर्क करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं. इसमें 7 से लेकर 8 एमएम से अधिक लूज मटेरियल भरकर फैलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ‘SEIAA’ के अप्रूवल के बिना 237 एनवायरमेंट क्लीयरेंस का मामला, SC की फटकार के बाद फैक्ट फाइडिंग कमेटी पेश करेगी रिपोर्ट

बारिश के कारण शहरों की सड़कों की हालत खराब हो गई है. इस बार औसत से ज्यादा बारिश होने कारण कई जगहों की सड़क भी बह गई है. इसके अलावा लंबे से मरम्मत ना होने कारण कई स्टेट हाईवे भी खराब हालत में हैं.

ज़रूर पढ़ें