Madhya Pradesh पर मेहरबान हुए टूरिस्ट; इस साल 11 करोड़ पर्यटक पहुंचे, उज्जैन रहा अव्वल

MP News: प्रदेश के टॉप-5 डेस्टिनेशन में उज्जैन के अलावा ओंकारेश्वर, इंदौर, भोपाल और मैहर शामिल हैं. इन स्थानों को अपनी धार्मिक महत्ता, ऐतिहासिक धरोहर, और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक आकर्षित होते हैं
Mahakaleshwar Temple

महाकालेश्वर मंदिर (फाइल फोटो)

MP News: मध्य प्रदेश अपनी समृद्ध धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है. यह साल (2024) पर्यटकों के लिए प्रदेश में यात्रा करने का एक ऐतिहासिक साल साबित हो रहा है.

साल 2024 में 11 करोड़ पर्यटक मध्य प्रदेश आए

इस साल राज्य में पर्यटकों की संख्या लगभग 11 करोड़ से भी ज्यादा रही. जो पिछले 8 सालों में दोगुना वृद्धि को दिखाता है. साल 2017 में यह आंकड़ा सिर्फ 5 करोड़ था और अब यह रिकॉर्ड वृद्धि देखी जा रही है. यह दर्शाता है कि राज्य में पर्यटन क्षेत्र में जबरदस्त बदलाव और विकास हुआ है.

ये भी पढ़ें: कभी आपने देखा है ऐसा विरोध प्रदर्शन? आगर-मालवा में बांग्लादेश के खिलाफ दूल्हे ने तख्ती लेकर किया प्रोटेस्ट

6 करोड़ से ज्यादा पर्यटक उज्जैन पहुंचे

मध्य प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में उज्जैन सबसे ऊपर है, जो हर साल लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस साल जनवरी से सितंबर तक उज्जैन में 6 करोड़ 57 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे, जो एक रिकॉर्ड है. उज्जैन, महाकालेश्वर मंदिर के लिए प्रसिद्ध है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है.

ये हैं प्रदेश के टॉप-5 टूरिस्ट स्पॉट

प्रदेश के टॉप-5 डेस्टिनेशन में उज्जैन के अलावा ओंकारेश्वर, इंदौर, भोपाल और मैहर शामिल हैं. इन स्थानों को अपनी धार्मिक महत्ता, ऐतिहासिक धरोहर, और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक आकर्षित होते हैं.

ये भी पढ़ें:  चूहे की वजह से रोकनी पड़ी ट्रेन,घोड़ाडोंगरी में मन्नारगुड़ी-जोधपुर ट्रेन को डेढ़ घंटे खड़ी रही 

क्या कहते हैं आंकड़े?

पर्यटन विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार उज्जैन टूरिस्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट में सबसे ऊपर है. साल 2024 में उज्जैन में 6.55 करोड़ पर्यटक पहुंचे. इसके बाद इंदौर में 58.66 लाख, ओंकारेश्वर में 21.29 लाख, भोपाल 12.30 लाख और मैहर में 10.35 लाख टूरिस्ट पहुंचे.

ज़रूर पढ़ें