Indore: लव जिहाद के तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया; मोहसिन, फैजान और इमरान की 14 दिन की जुडिशल रिमांड
लव जिहाद के तीनों आरोपियों को 14 दिन की जुडिशल रिमांड पर भेजा गया.
Indore Love Jihad: मध्य प्रदेश के इंदौर में लव जिहाद के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने तीनों आरोपियों मोहसिन, फैजान और इमरान को को 14 दिन की जुडिशल रिमांड पर भेजा है. इसके पहले तीनों 7 दिन की पुलिस रिमांड पर थे. आरोपी मोहसिन पर अब तक अलग-अलग मामलों में कुल 7 FIR दर्ज हो चुकी है.
मोहसिन पर 7वीं FIR दर्ज
लव जिहाद के मामले में आरोपी मोहसिन पर 7वीं FIR दर्ज हुई है. उस पर आरोप लगाया गया है कि मोहसिन हिंदु युवती का वशीकरण करता था. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी के पीरबाबा हिंदु युवतियां को इत्र से नहलाता था. तंत्र-मंत्र के करता था और कहता था कि इससे जिन्न खुश होगा और नोटों की बारिश होगी. पीड़िता ने आगे कहा कि दुल्हन जैसे सजने और संवरने के लिए कहा जाता था ताकि जिन्न खुश हो.
शूटिंग अकेडमी की आड़ में लव जिहाद
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले मे एक शूटिंग अकेडमी की आड़ में लव जिहाद का पर्दाफाश हुआ था. अकेडमी में ट्रेनर मोहसिन खान हिंदू लड़कियों को करियर बनाने के नाम पर झांसा देकर उनके साथ छेड़छाड़ करता था. इतना ही नहीं उसने एक बच्चे को रायफल दिलवाने के नाम उससे 3 लाख रुपए की ठगी भी की थी.