IAS Transfer: एमपी में 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला, अरुण कुमार को मुख्यमंत्री के उपसचिव की जिम्मेदारी

MP News: राज्यपाल के प्रमुख सचिव मुकेश चंद्र गुप्ता का तबादला करते हुए उन्हें मानवाधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है. वहीं अरुण कुमार परमार को मुख्यमंत्री का उप सचिव बनाया गया है
mp news

वल्लभ भवन (फाइल फोटो)

MP News: रविवार यानी 8 दिसंबर की रात 15 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों (IAS) की लिस्ट जारी की गई जिनके ट्रांसफर किए गए. इनमें कई महत्वपूर्ण पद भी शामिल हैं. राज्यपाल के प्रमुख सचिव मुकेश चंद्र गुप्ता का तबादला करते हुए उन्हें मानवाधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है. वहीं अरुण कुमार परमार को मुख्यमंत्री का उप सचिव बनाया गया है. परमार रीवा संभाग में अपर आयुक्त के पद पर तैनात थे.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने 50 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया, बोले- अगला मेडिकल कॉलेज शाजापुर में होगा

केसी गुप्ता बने राज्यपाल के ACS

केसी गुप्ता को राजभवन में जिम्मेदारी मिली है. उन्हें राज्यपाल मंगुभाई पटेल का ACS बनाया गया है. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग लोक निर्माण विभाग में ACS के पद पर है. वहीं अमित तोमर को पंजीयन महानिरीक्षक का जिम्मा सौंपा गया है. वे वर्तमान में कार्मिक विभाग में अपर आयुक्त के पद पर तैनात हैं. इनके अलावा दिनेश कुमार मौर्य खाद्य और औषधि विभाग में OSD सहनियंत्रक बनाया गया है. वे अभी राजस्व विभाग में उपसचिव हैं.

इन अधिकारियों के भी तबादले किए गए

अधिकारी (वर्तमान पदस्थापना)नवीन पदस्थापना
1. छोटे सिंह (उपसचिव, राजस्व ) संचालकपंचायत राज विभाग (भोपाल )
2. रजनी सिंह (अपर आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर)OSD सह श्रम आयुक्त, इंदौर
3. मयंक अग्रवाल (OSD सह नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि) प्रबंध संचालक, लोक स्वास्थ्य विभाग
4. तन्वी हुड्डा अपर आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर
5. नीतू माथुर (CEO स्मार्ट सिटी, ग्वालियर)अपर आयुक्त, रीवा
6. जमुना भिड़े (उप सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य)सचिव जनजातीय प्रकोष्ठ, राजभवन
7. आशीष तिवारी (उप सचिव, जलसंसाधन उपसचिव, मुख्य सचिव कार्यालय
8. सुनील दुबे (उप सचिव, संस्कृति और पर्यटन विभाग)CEO, जिला पंचायत, भिंड
9. जगदीश गोमे (CEO, जिला पंचायत, भिंड)उप सचिव, संस्कृति विभाग, भोपाल
10. मनोज सरियाम (अपर आयुक्त, सहकारी संस्था, भोपाल)अपर संचालक, स्वास्थ्य विभाग, भोपाल

ज़रूर पढ़ें