Herbal Rakhi: इस त्यौहार सेना के जवानों की कलाई पर सजेगी कंडों से बनी हर्बल राखी, 150 महिलाओं ने मिलकर किया तैयार

MP News: रक्षाबंधन के त्यौहार पर महंगी महंगी राखियां से बाजार पूरी तरह सज चुके हैं. अबकी बार इस त्योहार पर भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए हर्बल राखी भी आ गई है.
Rakhi

हर्बल राखी बनाती महिलाएं

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनें अपनी पसंद के साथ-साथ भाइयों की पसंद की राखियों की तलाश में जुटी हुई है. ऐसे में इस त्यौहार पर ग्वालियर में अनोखी राखी तैयार हो रही है. यहां महिलाओं का एक समूह देसी गाय के गोबर के कंडे से हर्बल राखी तैयार कर रहा है. ये राखी पूरी तरह हर्बल है.ये राखियां सेना के जवानों के हाथों पर सजाई जायेगी.

जवानों को बांधी जाएगी हर्बल राखी

रक्षाबंधन के त्यौहार पर महंगी महंगी राखियां से बाजार पूरी तरह सज चुके हैं. अबकी बार इस त्योहार पर भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए हर्बल राखी भी आ गई है. ये राखी देसी गाय के गोबर के कंडे से तैयार की जा रही है. इन राखियो को तैयार करने के लिए लगभग 150 महिलाओं का समूह जुटा हुआ है. यह सभी महिलाएं अपने-अपने घरों में हर्बल राखियां तैयार कर रही है. ये अनोखी राखियां देश की सीमा पर रक्षा कर रहे जवान और मुरार कैंट में रहने वाले सेना के जवानों के हाथों पर बांधी जाएगी.

ये भी पढ़े: Rakshabandhan 2025: शुभ मुहूर्त में बांधें राखी, बनाएं भाई-बहन का रिश्ता और मजबूत

150 महिलाएं को अपने घरों में मिला रोजगार

अग्र सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने बताया कि दो मुख्य उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया है. पहला उद्धेश्य देसी नस्ल की ऐसी गाय जिन्‍हें दूध न देने के कारण लोग छोड़ दिया जाता है. उन्हें बचाया जाए और गाय माता की रक्षा हो सके. दूसरा उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को उनके घर पर ही रोजगार के अवसर मुहैया कराना है. गोकृति से जुड़ीं 150 महिलाएं अपने घरों पर ही इस तरह की सामग्री तैयार करती हैं. तैयार सामग्री की फिनिशिंग, कटिंग और पैकिंग करने के बाद लोगों को उपलब्ध कराने का काम संस्था का है.

ज़रूर पढ़ें