Rewa: भीषण गर्मी से वाटर लेवल गिरा, 3000 से ज्यादा हैंडपंप से निकल रही हवा, 1500 ड्राई घोषित
रीवा और मऊगंज के 1500 हैंडपंप ड्राई घोषित
MP News: अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है. सूरज के तेवर ने बता दिया है कि इस बार गर्मी भीषण होने वाली है. गर्मी की शुरुआत के साथ ही जल संकट की स्थिति प्रदेश भर में देखी जा रही है. रीवा और मऊगंज जिले में जल संकट बढ़ता जा रहा है. जल स्रोत से पानी गायब हो रहा है.
1500 हैंडपंप ड्राई घोषित
रीवा और मऊगंज जिले में 3000 से अधिक हैंडपंप हवा उगलने लगे हैं. इनका जलस्तर अचानक से नीचे चला गया है. यही नहीं 1200 से 1500 के बीच हैंडपंप ऐसे हैं, जिन्हें ड्राई करार दे दिया गया है. आलम यह है कि इनकी संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके कारण पेयजल संकट अब बढ़ने लगा है.
ग्रामीण अंचल में जलस्तर 80 से 170 फीट तक नीचे गिर चुका है. रीवा और मऊगंज में यह हाल मार्च के दूसरे पखवाड़े से ही शुरू हो गया था. अप्रैल आते-आते स्थिति और बिगड़ने लगी है. रीवा के सिरमौर, सेमरिया, जवा और रायपुर कर्चुलियान में स्थिति ज्यादा गंभीर है. रायपुर कर्चुलियान में तो जलस्तर 80 से 180 फीट तक पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें: एमपी-छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट, यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
राइजर पाइप की बढ़ी मांग
जिले में अब लोग राइजर पाइप की मांग करने लगे हैं. जो उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. इस साल बारिश 650 मिमी हुई, जबकि औसत बारिश 1,000 मिलीमीटर के करीब मानी जाती है. कम बारिश होने की वजह से जलस्तर शुरुआती गर्मी से ही घटना शुरू हो चुका है .जिसका असर सबसे पहले पहाड़ी क्षेत्र के गांव को देखने को मिल रहा है. इन गांव में हैंडपंप और मोटर पंप दोनों ही बंद होने लगे हैं.
तकनीकी विशेषज्ञ का कहना है कि हैंडपंप 100 फीट की गहराई तक ही पानी उठा पाते हैं. इसके बाद 20 फीट तक राइजर पाइप बढ़ा देने से पानी तो उठाते हैं लेकिन हैंड पंप चलाने में ज्यादा मेहनत लगने लगती है.
ये भी पढ़ें: सीधी में नशेड़ी युवकों ने स्कूली वैन में की तोड़फोड़, अंदर बैठे बच्चे सहम गए; ड्राइवर को भी पीटा
पानी की गंभीर समस्या
लोगों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है विस्तार न्यूज़ ने जब लोगों से बात की तो लोगों ने कहा और हैंड पंप और मोटर पंप सूखने लगे हैं किसी तरह दूर से पानी लाकर जीवन का गुजर बसर किया जा रहा है कई दिन तक तो मवेशी प्यासे ही रह जाते हैं.
घटते जल स्तर को लेकर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने भी चिंता जताई है कलेक्टर का कहना है कि पिछले वर्ष औसत बरसात से कम होने के कारण जलस्तर नीचे गिरा है. प्रशासन राइजर पाइप बढ़ाकर बंद पड़े हैंडपंप और मोटर पंप को चालू करने का प्रयास कर रहा है. प्रयास यह है कि किसी भी कॉलोनी या पंचायत में एक हैंडपंप तो चालू ही हो जाए ताकि पेय जल की समस्या से समाधान हो सके .