‘9 तारीख से पहले लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपये होंगे ट्रांसफर’, CM बोले- स्पेन और दुबई में मिले 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा खुशी की बात है कि विदेशी उद्योगपति भी मध्य प्रदेश के साथ व्यापारिक संबंध बनाने के लिए तैयार हैं. दुनिया MP की तरफ देखर रही है
After returning from his foreign tour, CM Mohan Yadav made a big announcement regarding his elder sister.

विदेश दौरे से लौटने के बाद CM मोहन यादव ने बड़ा लाडली बहना को लेकर बड़ा ऐलान किया.

Ladli Behna Yojana: विदेश दौरे से लौटे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(Dr. Mohan Yadav) ने लाडली बहना को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि रक्षाबंधन से पहले ही लाडली बहनों के खाते में धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. रविवार को भोपाल पहुंचे CM मोहन ने अपने विदेश दौरे को लेकर अनुभव साझा किए हैं. भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने विदेश दौरे को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें बताईं.

‘9 अगस्त से पहले खाते में आएंगे 1500 रुपये’

भोपाल पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा, पूरी दुनिया भारत की दीवानी है. PM मोदी के प्रयासों से दुनिया में भारत का परचम लहरा रहा है. किसी भी देश में जाओ हर जगह भारतीयों का माहौल है. सबसे ज्यादा खुशी की बात है कि विदेशी उद्योगपति भी मध्य प्रदेश के साथ व्यापारिक संबंध बनाने के लिए तैयार हैं. दुनिया MP की तरफ देखर रही है.’

साथ ही मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना को लेकर भी बात कही. उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन यानी 9 अगस्त से पहले लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. सरकार अपने हर वादे को पूरा करेगी.

‘स्पेन के फिल्म निर्माता MP में शूटिंग करेंगे’

CM मोहन यादव ने स्पेन दौरे को लेकर कहा, ‘भारत और स्पेन का मिलता-जुलता कल्चर है. फिल्म आयोग के साथ MoU करार हुए हैं. स्पेन के फिल्म निर्माता एमपी में फिल्म की शूटिंग करेंगे. वहीं रेडीमेड गारमेंट में काम करने को लेकर तैयारी हो रही है. कपास समेत फसलों के उत्पादकता को बढ़ाएंगे. 4000 करोड़ का डाटा सेंटर को लेकर MoU किया गया है. स्पेन के बर्सिलोना में 3800 करोड़ के प्रस्ताव आया. कम जगह, कम लागता, कम पूंजी में व्यापार शुरू कर सकते हैं. कुल 11 हजार करोड़ से ज्यादा के MoU साइन हुए हैं.

‘कई विदेशी कंपनियों से करार साइन हुए’

मुख्यमंत्री दुबई और स्पेन की 7 दिवसीय यात्रा से लौटकर रविवार को वापस भारत लौटे. दिल्ली एयरपोर्ट पर भी मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘ये यात्रा काफी सफल रही. युवाओं के लिए रोजगार की अच्छी संभावनाएं बनी हैं. कई विदेशी कंपनियों से करार भी साइन हुए हैं.’

इस विदेश यात्रा से कृषि, फार्मास्यूटिकल, खनन, उद्योग और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सशक्त राज्य के रूप में आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘क्या मुझे राजनीति में उतरना चाहिए या फिर…’, रिटायरमेंट के बाद के प्लान पर IAS नियाज खान ने मांगी लोगों की राय

ज़रूर पढ़ें