Gwalior में सौरभ और उसके दोस्त चेतन के ठिकानों पर ED ने की 16 घंटे तक की सर्चिंग, दो लोगों को हिरासत में लिया

Gwalior News: सौरभ और चेतन के घरों पर लगभग 16 घंटे तक जांच पड़ताल चली. बताया जा रहा है कि जांच टीम सौरभ शर्मा के घर से एक नकाबपोश पुरुष और महिला को साथ लेकर गई है
ग्वालियर में सौरभ और चेतन के घर चला 16 घंटे लंबा सर्चिंग ऑपरेशन

A 16-hour long search operation was carried out at Saurabh and Chetan's house in Gwalior

Gwalior News: परिवहन विभाग (Transport Department) के पूर्व आरक्षक और काली कमाई से ‘धनकुबेर’ बने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौर पर अब ED का भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है. इनकी काली कमाई से जुड़े साक्ष्य तलाशने ED ने शुक्रवार यानी 27 दिसंबर को प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में इनसे जुड़े सात ठिकानों पर एक साथ रेड की थी. सौरभ और चेतन के घरों पर लगभग 16 घंटे तक जांच पड़ताल चली. बताया जा रहा है कि जांच टीम सौरभ शर्मा के घर से एक नकाबपोश पुरुष और महिला को साथ लेकर गई है.

16 घंटे तक चला सर्चिंग ऑपरेशन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरुवार यानी 26 दिसंबर को ही ग्वालियर पहुंच गई थी. उसने गुप्त ढंग से यहां ऑपरेशन की योजना बनाई थी. उसने स्थानीय टैक्सी का सहारा लेकर पर्यटक बनकर पहले शहर में भ्रमण किया. शुक्रवार को सुबह 5 बजे टीम सौरभ शर्मा के विनय नगर सेक्टर-2 में शब्द प्रताप आश्रम स्थित घर पहुंची. यहां देर रात तक लगभग 16 घंटे तक सर्चिंग चली. जिसमें मकान की रजिस्ट्री से संबंधित सेल डीड, एक डायरी और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए. इसके साथ ही वीडियो की टीम यह रात दो नकाबपोश एक व्यक्ति और एक महिला को लेकर गई है.

ये भी पढ़ें: Harda में डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौत, एक घायल

सर्चिंग के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए

ED की एक अन्य टीम ने सौरभ के दोस्त और पार्टनर चेतन गौर के कम्पू स्थित आवास पर छापा मारा. इस घर में भी कोई मौजूद नहीं था. बताया गया कि ED ने चेतन के घर से कई दस्तावेज जब्त किये. चेतन के घर पर टीम ने तलाशी के बाद कुछ फाइलें भी जब्त की, जो सरकारी ठेकों से जुड़ी बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि चेतन ने सौरभ के काम में रिश्तेदारों का पैसा निवेश किया था. इसकी फाइलों की पड़ताल के लिए टीम यहां आई थी. चेतन ने 3 गाड़ियां भी दी हुई थीं. जिसके बदले में उसे हर महीने 2.50 लाख रुपये मिलते थे.

ED टीम ने सौरभ के विनय नगर स्थित घर में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की. उन्होंने फर्नीचर और जमीन को भी ठोंक कर देखा. वह यह देखना चाहती थी इनमें कुछ छिपा तो नहीं है. इसके साथ ही घर में कार्यरत संग्राम नामक एक कर्मचारी से भी पूछताछ की. पता ये भी चला कि सौरभ ने कुछ समय पहले दुबई में अपनी पत्नी दिव्या के साथ अपने बेटे का जन्मदिन भी मनाया था. जांच में यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि सौरभ के कई रिश्तेदार भी दुबई में रहते हैं.

ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा के घर से दो लोगों की गिरफ्तारी, ED ने 7 ठिकानों पर की थी छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

सर्चिंग टीम अपने साथ दो लोगों को ले गई

ED की टीम ने शनिवार को ही सिटी सेंटर में स्थित थम्ब डांस स्टूडियो पर भी छापा मारा और वहां भी कुछ समय तक जांच पड़ताल की. जब सौरभ और उसका परिवार ग्वालियर में रहता था तब उसकी पत्नी दिव्या इस डांस स्टूडियो का संचालन करती थी. सौरभ के घर से जांच टीम रात में निकली. इस टीम में एक पुरुष और एक महिला मुंह ढंके हुए निकले जो पूरी कार्रवाई के दौरान टीम के साथ रहे. इन दोनों को लेकर दिन भर चर्चा रही. हालांकि बताया गया कि यह दोनो स्वतंत्र साक्ष्य के रूप में लाये गए थे जो एक राष्ट्रीय बैंक के एक मैनेजर और एक फील्ड ऑफिसर थे. टीम घरों से निकलकर सीधे अपने गंतव्य पर रवाना हो गई. शहर में नहीं रुकी.

ज़रूर पढ़ें