Damoh News: गैसाबाद में ट्रक और बस में जोरदार भिड़ंत, हादसे में 16 लोग घायल

MP News: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
16 people injured in a bus and truck collision in Damoh

दमोह में बस और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में 16 लोग घायल

MP News: दमोह (Damoh) जिले में हटा-पन्ना स्टेट हाईवे (Hata-Panna State Highway) पर शनिवार सुबह करीब 9 बजे यात्री बस और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई. ये हादसा व्यारमा नदी पर बने पुल के पास हुआ. सड़क हादसे में 15 लोग घायल हो गए. घायलों को हटा के सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया है. कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. किसी भी व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है. हादसे क्यों हुआ इसकी तहकीकात पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें: Gwalior में सौरभ और उसके दोस्त चेतन के ठिकानों पर ED ने की 16 घंटे तक की सर्चिंग, दो लोगों को हिरासत में लिया

हादसे में घायल हुए लोगों का नाम

इस हादसे में बस ड्राइवर भगवान दास (35 साल) को भी चोट आई. इसके अलावा मनोज (32 साल), गिरिजा (32 साल), लक्ष्मी दत्त (32 साल), जागृति चौधरी(25 साल), कमलेश कोरी (35 साल), प्रिंस कोरी (6 साल), लखन विश्वकर्मा(48 साल) शामिल हैं.

ज़रूर पढ़ें