Republic Day के मौके पर रीवा सेंट्रल जेल से 16 कैदियों को रिहा गया, आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे
गणतंत्र दिवस के मौके पर रीवा जेल से 16 कैदियों को रिहा गया
Rewa News: आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. चारों तरफ खुशियों का माहौल है. लोग देश भक्ति में डूबे हुए हैं. इस मौके पर जेल में सजा काट रहे उन कैदियों के लिए खुशी लेकर आया जिन्हें शासन ने रिहा करने का निर्णय लिया है. शासन ने उनकी सजा माफ कर फिर से समाज की मुख्यधारा से जुड़ने व आम नागरिक की तरह जीवन जीने के लिए रिहा कर दिया. रीवा की केंद्रीय जेल से ऐसे ही 16 कैदियों को रिहा किया गया है जो आजीवन करावास की सजा काट रहे थे.
यह गणतंत्र दिवस 16 कैदियों के लिए रिहाई लेकर आया. भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के अपराध में आजीवन करावास की सजा काटने वाले इन कैदियों को रिहा कर दिया गया. जेल अधीक्षक ने बताया की केंद्रीय जेल रीवा से इन 16 कैदियों के रिहाई का प्रस्ताव जेल मुख्यालय भेजा गया था. जहां से राज्य शासन की भेजा गया. राज्य शासन ने सभी कैदियों के रिहाई के लिए पात्र मानते हुए इनके रिहाई के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें: मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, 500 स्कूली बच्चों के साथ किया लंच
रिहा होने वाले कैदियों में 15 पुरुष, एक महिला
जेल अधीक्ष ने बताया कि सभी कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. इन्होंने 14 साल सुखी और 6 वर्ष माफी के मिलाकर 20 वर्ष की सजा पूर्ण कर ली है. रिहा हुए कैदियों को जेल के अंदर चलने वाले उद्योग व ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त है. जिसका लाभ उठा कर कैदी समाज कि मुख्य धारा से जुड़कर खुद का रोजगार स्थापित कर सकेंगे. इसके साथ ही जिले के कलेक्टर व अधिकारियों को कैदियों के पुनर्वास से जोड़ने योजनाओं का लाभ देने के लिए पत्राचार किया है. रीवा केंद्रीय जेल से रिहा होने वाले कैदी अनूपपुर जिले से 5, रीवा से 5, शहडोल से 2, सिंगरौली, चित्रकूट, सीधी, उमरिया से एक-एक कैदी हैं. जिसमें 15 पुरुष और 1 महिला कैदी शामिल हैं.