यात्रीगण कृपया ध्यान दें!, एमपी को 16 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन की सौगात, 32 रेलवे स्टेशन पर होगा हॉल्ट

Summer Special Train: 16 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन से तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी, यूपी, बिहार समेत 10 राज्यों के यात्रियों को लाभ मिलेगा
Train

सांकेतिक तस्वीर

Summer Special Train: गर्मी के मौसम में लोग बड़ी संख्या में ट्रेवल करते हैं. छुट्टियां मनाने अलग-अलग शहरों में जाते हैं. कोई हिल स्टेशन जाता है तो कोई समुद्र तट पर जाता है. बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. इसी के साथ ही शादियों का सीजन होने के कारण यात्री एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं. इसके लिए या तो रिजर्वेशन कराते हैं या जनरल टिकट लेकर यात्रा करते हैं. लाखों की संख्या में लोग ट्रैवल करते हैं. इससे सीट मिलने में दिक्कत होती है. इसे लेकर रेलवे ने 16 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है.

इन राज्यों को मिलेगा लाभ

16 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन से तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 10 राज्यों के यात्रियों को लाभ मिलेगा. ये ट्रेन साप्ताहिक से लेकर कुछ विशेष दिनों में चलेंगी. 4 अप्रैल से शुरू होकर ये ट्रेन 30 जून तक चलेगी.

ये है ट्रेन की लिस्ट

(ट्रेन संख्या 09117-09118) उधना-सुबेदारगंज-उधना विशेष ट्रेन
(ट्रेन संख्या 09045-09046) उधना-पटना-उधना विशेष ट्रेन
(ट्रेन संख्या 09411-09412) अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद विशेष ट्रेन
(ट्रेन संख्या 02187-02188) रीवा-सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
(ट्रेन संख्या 01663-01664) रानी कमलापति-सहरसा ग्रीष्मकालीन विशेष
(ट्रेन संख्या 01667-01668) रानी कमलापति-हडपसर ग्रीष्मकालीन विशेष
(ट्रेन संख्या 01601-01602) भोपाल-इटावा-भोपाल अनारक्षित मेला स्पेशल
(ट्रेन संख्या 01053-01054) एलटीटी-बनारस-एलटीटी विशेष
(ट्रेन संख्या 01431-01432) पुणे-गाजीपुर सिटी-पुणे विशेष

ये भी पढ़ें: ‘खाता ना बही, जो वक्फ कहे वही सही…’, राज्यसभा में गरजीं कविता पाटीदार, बोलीं- वक्फ की संपत्ति डबल हुई लेकिन आय नहीं बढ़ी

मध्य प्रदेश के इन स्टेशन पर होगा हॉल्ट

मध्य प्रदेश से शुरू होने वाली और गुजरने वाली ट्रेन राज्य के 32 स्टेशन पर हॉल्ट करेंगी. इनमें भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर भोपाल, इटारसी, जबलपुर, गुना, बदरवास, रुठियाई, बदरवास, शिवपुरी, नर्मदापुरम, हरदा, विदिशा, बीना, सतना, कटनी, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, पिपरिया, नरसिंहपुर, गाडरवारा, मक्सी जंक्शन, मैहर, नागदा जंक्शन, अशोक नगर, मुंगावली, मंडी बामौरा, कोलारस, गंज बासौदा और चाचौड़ा बीनागंज शामिल हैं.

ज़रूर पढ़ें