MP Transfer News: एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 IAS और 8 SAS अधिकारियों का ट्रांसफर
फाइल इमेज
MP Transfer News: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारी और राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 असफरों का तबादला किया गया है. शनिवार देर रात तबादलों की लिस्ट जारी की गई. इस लिस्ट में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर और उप सचिव जैसे पद शामिल हैं. प्रदेश के 12 से ज्यादा जिलों में कार्यभार में बदलाव किया गया है. तबादलों की सूची सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की है.
संजना जैन बनीं मैहर की अपर कलेक्टर
साल 2016 बैच की IAS अधिकारी संजना जैन को मैहर जिला की अपर कलेक्टर के पद पर तैनात किया गया है. इससे पहले वे सतना जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के तौर पर कार्यरत थीं. जगदीश कुमार गोमे को उप सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग से सिंगरौली जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है. वहीं 2018 बैच की IAS अधिकारी हरसिमरननीत कौर को अपर संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल से कटनी जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: MP में ‘झंडा जिहाद’ की साजिश! क्या मुस्लिम देशों से हो रही फंडिंग?
राज्य सेवा के इन अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
शैलेंद्र सिंह सोलंकी को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, इंदौर से सीधी जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है. इच्छित गढ़पाले को उप सचिव, गृह विभाग से राजगढ़ जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है. वहीं विजय पाल को ग्वालियर नगर पालिक निगम के अपर आयुक्त पद से शिवपुरी जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है. वहीं शैलेंद्र सिंह को सतना जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है. इसके पहले वे मैहर जिले में अपर कलेक्टर थे.