‘MP में 18 से 20 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी’, शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा- टीचर्स की काफी कमी है
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने 18-20 शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया है.
Recruitment of teachers in MP: मध्य प्रदेश में जल्द ही 18 से 20 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसका ऐलान मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने किया है. उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की काफी कमी है. स्थानांतरण के बाद स्कूल टीचर्स की कमी से जूझ रहे हैं. साथ उन्होंने कहा कि कई स्कूलों के भवन जर्जर हो चुके हैं और अब इन जर्जर भवनों में क्लासेज नहीं लगेंगी. अगर जरूरत पड़ी तो स्कूल की कक्षाओं के लिए किराए के भवन लिए जाएंगे.
मंत्री उदय प्रताप सिंह का बड़ा ऐलान, MP शिक्षा विभाग में होंगी बंपर भर्तियां…#madhyapradesh #Teacher #vacancy #announcement #VistaarNews @udaypratapmp @rasika_pandey pic.twitter.com/CNzMCOTU0D
— Vistaar News (@VistaarNews) July 26, 2025
‘जर्जर भवनों वाले विभागों को लेकर निर्देश दिए गए हैं’
बालाघाट पहुंचे मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा, ‘इस बार असमान्य बारिश है. इसको लेकर आज जन प्रतिनिधियों से मीटिंग हुई थी. ऐसे विभाग जिसमें आम आदमी सम्मिलित होता है. स्कूल में बच्चे, अस्पताल में मरीज, पंचायत भवन में गांव के लोग आते-जाते हैं. इन विभागों के भवनों का रिव्यू किया जा रहा है. ऐसे भवन जो जर्जर हो चुके हैं. वहां किराए का भवन लें. लेकिन जोखिम ना उठाएं. मध्य प्रदेश में स्कूलों की कमी है लेकिन हम लगातार शिक्षकों की भर्ती कर रहे हैं. 18-20 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हमारी कोशिश है कि इसी सेशन में ही टीचर्स को भर्ती कर लें.’