Bhind: लहार में विस्तार न्यूज़ की खबर का असर; युवक को ‘मुर्गा’ बनाकर लात-घूंसों से पीटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

भिंड के लहार में विस्तार न्यूज़ की खबर का असर देखने को मिला. यहां युवक को मुर्गा बनाकर बेल्ट से पीटने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
2 accused arrested in case of beating of a youth in Bhind.

भिंड में विस्तार न्यूज़ की खबर का असर दिखा. युवक को बेरहमी से पीटने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Bhind Video Viral: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में विस्तार न्यूज़ की खबर का असर देखने को मिला है. यहां लहार में युवक को लात-घूंसों से पीटने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक से बेहरहमी से मारपीट की घटना को विस्तार न्यूज़ ने प्रमुखता से चलाया था. विस्तार न्यूज़ के खबर चलाने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विस्तार से जानिए क्या है मामला

पूरा मामला लहार क्षेत्र के रहवली गांव का है. यहां युवक को दबंगों ने घेरकर पिटाई की थी. आरोपियों ने पहले तो युवक को मुर्गा बनाया और फिर लात-घूंसों और बेल्ट से उसकी जमकर पिटाई की. घटना का वीडियो भी सामने आया था. जिस ख़बर को विस्तार न्यूज़ ने प्रमुखता से चलाया था.

ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh: MP में IAS को कोर्ट से आए दिन फटकार; उमरिया कलेक्टर पर लगाया 25 हजार का जुर्माना, जानिए अदालत ने और कब नाराजगी दिखाई

प्रेम प्रसंग में हुई युवक से मारपीट

बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पिटाई की गई है. आरोपियों ने पहले तो बहाने से युवक को बीहड़ में बुलाया और कपड़े उतारकर पेड़ में बांधकर पिटाई की. इतना ही नहीं पेड़ से खोलने के बाद आरोपियों ने युवक को मुर्गा बनाकर फिर बेल्ट से पिटाई की.

बिना मामला दर्ज करवाए ही पुलिस की कार्रवाई

युवक की बेहरहमी से पिटाई के मामले में किसी ने भी मामला दर्ज नहीं करवाया था. लेकिन विस्तार न्यूज़ ने खबर को प्रमुखता से चलाया था. जिसके कारण पुलिस हरकत में आई और मामले में जांच कर कार्रवाई की. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ज़रूर पढ़ें