Alirajpur: 2 बाइक की आमने-सामने भिड़ंत; 2 युवक की मौत, 3 लोगों की हालत गंभीर
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में 2 बाइक की आमने सामने भिड़ंत से हादसा हो गया. इसमें 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर है.
हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
Alirajpur Accident: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में 2 बाइक की आमने सामने भिड़ंत से हादसा हो गया. इसमें 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर है. पूरा मामला आजाद नगर के पास के एक गांव का है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ग्लोबल स्कूल के सामने हुआ हादसा
पूरा मामला अलीराजपुर जिले के आजाद नगर का है. यहां ग्लोबल स्कूल के सामने तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने टकरा गईं. जिसमें पहली बाइक पर सवार बिलझर निवासी जोगड़िया और दूसरी बाइक पर सवार बसंत कुमार(37) की मौके पर ही मौत हो गई. सभी घायलों को आजाद नगर शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.