Bhopal: सड़क हादसे में 2 सगी बहनों की मौत, 3 की हालत गंभीर, तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी
सांकेतिक तस्वीर.
Bhopal Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़क हादसे में 2 सगी बहनों की मौत की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तेज रफ्तार कार के ट्रक में जा घुसने से हादसा हुआ. घटना रविवार रात बाग सेवनिया इलाके की है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. मृतकों में दो सगी बहनें दीपाली वर्मा (33) और शिखा वर्मा (29) शामिल हैं. जबकि घायलों में सक्षम जैन, सुयश चौहान और मनोराज शामिल हैं.
पार्टी मनाने होटल में गए थे सभी
पुलिस के मुताबिक दोनों बहने अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने एमपी नगर के होटल में गई थीं. देर रात सभी लोग कार पर सवार होकर वापस लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर हो गई. इसमें दोनों बहनों की मौत हो गई. दोनों कटारा हिल्स की रहने वाली थीं. बताया जा रहा है कि कार की स्पीड 100 के पार थी.
थाने के सामने हुआ एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी. तभी मिसरौद की तरफ से आ रहा ट्रक कट प्वाइंट से टर्न लेकर जैसे 80 फीट रोड की तरफ मुड़ा, उसी समय बागसेवनिया थाने के सामने एक्सीडेंट हो गया. हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर्स ने दीपाली और शिखा को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीन लोगों का इलाज जारी है. पुलिस CCTV खंगाल रही है. शुरुआती जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ं: राजा रघुवंशी के सिर और पीठ पर वार किए गए, 2 तरफ से किया हमला; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे