Jabalpur Accident: जबलपुर में दुर्गा पंडाल में जा घुसी तेज रफ्तार बस, 20 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर
Jabalpur Accident: एमपी के जबलपुर में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ. सिहोरा के गौरी तिराहे के पास दुर्गा पंडाल के समीप आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे थे. तभी अचानक कटनी से जबलपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार यात्री बस MP49 P 0261 अनियंत्रित होकर भीड़ में जा घुसी. इस हादसे में दुर्गा आरती कर रहे 20 लोग घायल हो गए. जिसमें 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं.
जबलपुर में दुर्गा पंडाल में घुसी बस, 20 लोग घायल
इस दर्दनाक हादसे में घायलों को पहले सिहोरा के सिविल अस्पताल भेजा गया. जहां हालत गंभीर होने पर घायलों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर किया गया. बेकाबू बस के भीड़ में घुसते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया और गुस्साए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है कि कटनी से होकर जबलपुर आ रही बस क्रमांक MP49 P 0261 जैसे ही गौरी तिराहे के पास पहुंची तभी चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त था. जिसके चलते उसने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया.
ये भी पढ़ें – Bhopal: अब पत्थरबाज और अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं! दुर्गा विसर्जन को लेकर पुलिस अलर्ट, पुराने शहर में केंद्रीय बल मौजूद
हादसे में 6 की हालत गंभीर
हादसे की खबर पाकर जबलपुर के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और एसपी संपत उपाध्याय आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से चर्चा कर घायलों को समुचित इलाज के लिए अस्पतालों की और रवाना किया. इस बीच हादसे में घायल 6 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. जिनका जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सिहोरा दुर्घटना में जिन तीन व्यक्तियों को गम्भीर चोटें पहुंची हैं. उनमें खुशबू बंशकार उम्र 17 वर्ष, रोली सोनी उम्र 25 साल और सिपाही लाल विश्वकर्मा शामिल हैं. इन्हें सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया हैं. प्रशासन ने घायलों को दस-दस हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा कर दी है.