प्रयागराज कुंभ को प्लास्टिक फ्री बनाने की पहल, Jabalpur से भेजी जाएंगी 21 हजार स्टील की थालियां
Jabalpur News: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले (Mahakubh Mela) को लेकर पूरे देश में तैयारियां चल रही हैं. इस महाकुंभ को प्रदूषण मुक्त (Pollution Free) रखने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है. 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के उद्देश्य से ‘एक थाली, एक कपड़े का थैला अभियान’ चलाया गया है.
21 हजार थाली जुटाने का लक्ष्य
इस अभियान का लक्ष्य महाकुंभ के दौरान पर्यावरणीय नुकसान को कम करना है, जो सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के अत्यधिक उपयोग के कारण होता है. जबलपुर में RSS टीम ने शहर भर में अभियान चलाकर करीब 21 हजार थाली और थैला जुटाने का टारगेट रखा है. इस काम में RSS के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं भी जुटी हुई हैं. अभियान में शहर के 600 से अधिक समाजों और धार्मिक संगठनों ने सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है. स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर जागरूकता फैलाई और सामग्री एकत्र की.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh में 7 साल में खुली 265 सॉइल टेस्टिंग लैब्स, 112 करोड़ रुपये खर्च, फिर भी मिट्टी की जांच नहीं हो पा रही
कचरे में कमी और पर्यावरण में सुधार होगा
महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और इस दौरान प्लास्टिक कचरे होता है. RSS का यह कदम प्लास्टिक कचरे को कम करने और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. स्टील की थालियां और कपड़े के थैले प्लास्टिक उत्पादों का विकल्प होंगे. सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण में कमी और एक स्थायी पर्यावरण के लिए योगदान होगा. शहर से एकत्र की गई सामग्री प्रयागराज भेजी जा रही है. यह पहल पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय कदम है.
महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में यदि इस तरह की गतिविधियां व्यापक रूप से अपनाई जाती हैं तो यह पर्यावरणीय सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती हैं.