भोपाल मंडल की 26 ट्रेनें रद्द, 15 हजार यात्रियों को होगी दिक्कत; जानिए कैंसिल हुई गाड़ियों की पूरी लिस्ट

भोपाल मंडल से गुजरने वाली 26 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. गोरखपुर मंडल में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इन गाड़ियों को कैंसिल किया गया है.
File Image

File Image

Train Cancel: भोपाल मंडल से गुजरने वाली 26 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. गोरखपुर मंडल में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इन गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. ट्रेन कैंसिल होने से करीब 15 हजार से ज्यादा यात्रियों को असुविधा होगी. उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर मंडल में गोरखपुर जंक्शन–गोरखपुर कैंट खंड के बीच तीसरी लाइन के इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है.

ये ट्रेनें हुई रद्द

  • 15067 गोरखपुर- बांद्रा ट. एक्सप्रेस 23 एवं 30 अप्रैल
  • 12592 सिकंदराबाद एक्सप्रेस 28 अप्रैल
  • 12597 गोरखपुर- छत्रपति शिवाजी महाराज 22 एवं 29 अप्रेल
  • 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 23 एवं30 अप्रैल
  • 15017 लोकमान्य तिलक ट. गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रेल से 03 मई तक प्रतिदिन
  • 15018 गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रेल से 03 मई तक प्रतिदिन
  • 15023 गोरखपुर एक्सप्रेस 22 एवं 29 अप्रेल
  • 15024 यशवंतपुर एक्सप्रेस 24 अप्रेल एवं 01 मई
  • 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 24 अप्रेल एवं 01 मई
  • 15030 पुणे एक्सप्रेस 26 अप्रेल एवं 3 मई
  • 15045 गोरखपुर एक्सप्रेस 24 अप्रेल एवं 01 मई
  • 15046 गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल एवं 04 मई
  • 20103 गोरखपुर एक्सप्रेस 19 अप्रेल से 02 मई 2025 तक प्रतिदिन
  • 20104 गोरखपुर एक्सप्रेस 20 अप्रैल से 03 मई तक प्रतिदिन
  • 22533 गोरखपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल
  • 22534 यशवंतपुर एक्सप्रेस 30 अप्रेल
  • 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 17 अप्रेल एवं 02 मई
  • 11038 गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस 19 अप्रेल एवं 03 मई
  • 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस 27 अप्रेल, 01, 02 एवं 04 मई
  • 12512 कोचुवेली -गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 04, 06 एवं 07 मई
  • 12589 गोरखपुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 अप्रैल
  • 12590 सिकंदराबाद- गोरखपुर एक्सप्रेस 01 मई
  • 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 अप्रेल
  • 15065 गोरखपुर- पनवेल एक्सप्रेस 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 अप्रैल एवं 01, 02, 04 मई को निरस्त रहेगी.
  • 15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल और 02, 03, 05 मई 2025 को निरस्त रहेगी.
  • 15068 बांद्रा ट. गोरखपुर एक्सप्रेस 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई 2025 को निरस्त रहेगी.

ये भी पढ़ें: Damoh: 7 लोगों की मौत का आरोपी डॉक्टर जेल भेजा गया, एन जॉन केम कस्टडी खत्म होने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था

ज़रूर पढ़ें