MP News: सीएम मोहन यादव ने 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक बुलाई, बोले- आओ मिल बैठकर के एक साथ लड़ें
CM डॉ मोहन यादव File Photo)
MP News: मध्य प्रदेश में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को लेकर चर्चा फिर से तेज हो गई है. सीएम मोहन यादव ने रिजर्वेशन के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही है. बुधवार यानी 27 अगस्त को उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कल ही सर्वदलीय बैठक बुलाओ.
‘आओ मिल बैठकर के एक साथ लड़ें’
प्रदेश में ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण गंभीर विषय बन गया है. इस मुद्दे पर सीएम ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हम भी देना चाहते हैं. हमने कहा कि हम आपकी बात मान लेते हैं. कल सर्वदलीय बैठक बुला लेते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सर्वदलीय बैठक में आपका (कांग्रेस) वकील भी हमारा वकील भी जब सुप्रीम कोर्ट ने अब तय कर दिया है कि 23 सितंबर से हर दिन सुनवाई होगी. हमारा कार्य सभी तबके लोगों को साथ लेकर चलना है. कांग्रेस कह रही है कि हम साथ देंगे तो आओ मिल बैठकर के एक साथ लड़ें.