MP IFS Transfer: वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 28 IFS अफसरों के तबादले

MP IFS Transfer: PCCF विभाष कुमार ठाकुर की बदली जिम्मेदारी संरक्षण से रिसर्च एंड डेवलपमेंट में भेजा गया. एपीसीसीएफ अमित कुमार दुबे को संजय टाइगर रिजर्व से पीसीसीएफ ऑफिस में पदस्थ किया गया है
Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

MP IFS Transfer: मध्य प्रदेश के वन विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. प्रदेश के 28 भारतीय वन अधिकारी (IFS) का तबादला कर दिया गया है. कान्हा नेशनल पार्क, पेंच टाइगर रिजर्व और नौरादेही अभ्यारण्य के अफसरों को हटा दिया गया है. बाघों की मौत के मामले में ये कार्रवाई की गई है.

फील्ड अफसरों का तबादला किया गया

PCCF विभाष कुमार ठाकुर की बदली जिम्मेदारी संरक्षण से रिसर्च एंड डेवलपमेंट में भेजा गया. एपीसीसीएफ अमित कुमार दुबे को संजय टाइगर रिजर्व से पीसीसीएफ ऑफिस में पदस्थ किया गया है. पीसीसीएफ और सीएफ स्तर के अधिकारियों के तबादले हुए हैं. कई फील्ड अफसरों को मुख्यालय में पदस्थ किया गया है.

इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

साल 2004 बैच के IFS प्रफुलनीरज गुलाबराव फुलझेले का मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ, भोपाल से मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम के मुख्य वन संरक्षक के पद पर तबादला किया गया है. मस्तराम बघेल को जबलपुर वन वृत्त, कमल अरोरा को छिंदवाड़ा वन वृत्त, मधु व्ही राज को बैतूल वन वृत्त, आलोक पाठक को उज्जैन वन वृत्त, बासु कन्नौजिया को खंडवा वन वृत्त और क्षितिज कुमार को भोपाल वन वृत्त की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें: माघ मेला जाने वाले एमपी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 20 फरवरी तक इन 13 ट्रेनों का प्रयाग स्टेशन पर होगा स्टॉपेज

इसके साथ ही इंदौर, कटनी, रतलाम, सिवनी, डिंडोरी, उमरिया, ग्वालियर, छतरपुर और बालाघाट के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. तबादला का आदेश अपर सचिव राजेश बाथम की ओर से जारी किया गया है. तबादले का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

ज़रूर पढ़ें