MP Budget Session: विधानसभा सत्र में पूछे जाएंगे 2,900 सवाल, 12 को पेश होगा एमपी का बजट
एमपी विधानसभा (फोटो- सोशल मीडिया)
MP Budget Session: मध्य प्रदेश का विधानसभा सत्र (Vidhansabha Session) 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां शुरू गई हैं. वहीं विधानसभा सत्र के दौरान सवाल पूछने के लिए विधायकों ने अपने सवाल पहले भेज दिए हैं.
2,900 सवाल पूछे जाएंगे
इस बार विधायकों ने 2,900 सवाल भेजे हैं. जो सत्र के दौरान पूछे जाएंगे. इनमें से 1,800 सवाल ऑनलाइन पूछे गए. 10 मार्च से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. ये सेशन 24 मार्च तक चलेगा. इसमें कुल 9 बैठकें होंगी. 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे. सरकार कई अहम बिल भी पेश कर सकती है.
सरकार को घेरने की तैयारी
विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. बजट सत्र पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा में हम पूछेंगे कि सौरभ शर्मा का सोना किसका है. आपके दो-दो मंत्री लड़कर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. सीएम मोहन यादव चुप क्यों हैं? उन्होंने आगे कहा कि ये भी पूछना पड़ेगा कि आपने इतना कर्ज क्यों लिया? प्रदेश में बहनें गायब हो रही हैं. उनके साथ बलात्कार हो रहा है.
ये भी पढ़ें: MP के इस मंत्री ने ली अनोखी प्रतिज्ञा, बिजली बचाने के लिए एक साल तक नहीं पहनेंगे प्रेस किए कपड़े
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी अपने घोषणापत्र को याद नहीं रख पा रही है. सीएम कई बार बोल चुके हैं, रामायण और गीता की तरह है. हमें ये ध्यान दिलाना है कि आप इसे क्यों भूल गए. कुंभकर्ण भी 6 महीने में जाग जाता है. आपको तो सवा साल हो गए.
उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा वाला मामला उठाएंगे. बीजेपी घोटालों पर चर्चा क्यों नहीं करना चाहती है. मैं समझता हूं क्या ऐसे लोग और भी हैं जो सौरभ शर्मा छोटी मछली है. क्या बड़ी मछली का नाम सामने आने से डर रही है बीजेपी?