Dhar: कार में टक्कर लगने पर परिवार के साथ मारपीट, 3 आरोपी गिरफ्तार, उमंग सिंघार ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
धार के धामनोद में परिवार के साथ मारपीट के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
Dhar News: मध्य प्रदेश के धार जिले (Dhar District) के धामनोद पुलिस थाना क्षेत्र में चौराहे पर एक परिवार के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से एक महिला, उसकी बेटी और पति के साथ मारपीट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कार में लगी टक्कर को लेकर विवाद हुआ.
उमंग सिंघार ने उठाए सवाल
धामनोद पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी वायरल वीडियो पोस्ट कर घटना की निंदा की हैं. सीएम से उचित कार्रवाई की मांग की.
क्या है पूरा मामला?
रायपुर निवासी परिवार अमित गुप्ता अपनी कार से पत्नी तृप्ति गुप्ता तथा बेटी आनंदिता गुप्ता के साथ ठीकरी से इंदौर की ओर जा रहे थे. बेटी आनंदिता गाड़ी चला रही थीं. धामनोद बाईपास पर पलाश होटल के सामने स्पीड ब्रेकर के पास अगले वाहन ट्रक ने ब्रेक लगाया तो फरियादी की कार भी स्लो हुई. जिसमें पीछे से तेज आ रही आरोपियों की बोलेरो गाड़ी से टक्कर लगी तो फरियादी अमित गुप्ता की गाड़ी की डिक्की क्षतिग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़ें: 147 किमी गलत रूट पर दौड़ी डबल डेकर मालगाड़ी, OHE केबिल से टकराई, खंडवा में टला बड़ा हादसा
बेसवॉल के बैट से की पिटाई
गाड़ी रोककर अमित गुप्ता ने आरोपियों से कार धीमी चलाने के लिए कहा. इस बात को लेकर आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. अमित गुप्ता की बेटी तथा पत्नी के साथ भी मारपीट की. फरियादी भाग कर पास के घनश्याम होटल में बचाव के लिए घुस गए, जहां पर भी आरोपियों ने उनसे बेसबॉल के बैट और कुर्सी से मारपीट की.
तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए
आरोपियों ने फरियादी के मोबाइल ले लिए तथा रुपयों की मांग करने लगे. रुपये नहीं देने पर मारपीट कर मोबाइल छुड़ा ले गए. 100 डायल और पुलिस ने नालछा रोड़ से आरोपियों को राउंडअप किया. पुलिस थाने लाए गए और मोबाइल बरामद किए गए. धामनोद पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में फरियादी की रिपोर्ट दर्ज की गई. धामनोद पुलिस ने छोटिया पिता अनिल वर्मा निवासी नालछा , कुलदीप पिता अनिल निवासी नालछा, सावन वर्मा, हेमंत वर्मा पिता अशोक वर्मा निवासी धामनोद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.