Katni: एक ही जगह पर हुए 2 सड़क हादसे; गर्भवती महिला समेत 3 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
कटनी में एक ही जगह हुए दो सड़क हादसों में गर्भवती महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई.
Katni Accident: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक ही जगह पर हुए 2 सड़क हादसों में गर्भवती महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. मझगवां तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इसी जगह पर कार और ट्रक की भिड़ंत होने से एक और सड़क हादसा हो गया. कार में भाई-बहन सवार थे. जिसमें भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करावाया गया है.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला जुहला चौकी के सुर्खी टैंक के पास का है. यहां कार सवार भाई-बहन पेपर देकर लौट रहे थे तभी कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि बहन को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
दूसरा हादसा भी बड़वारा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर ही हुआ. बाइक सवार दंपती विजय सिंह बघेल (30) और मालती बघेल (28) अपनी एक साल की बेटी के साथ घर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने दंपती को कुचल दिया. जिसमें पति-पत्नी दोनों की ही मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि एक साल की बच्ची बाल-बाल बच गई. उसको मामूली चोट आई है. पत्नी 9 महीने की गर्भवती थी.
पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया
जुहला यातायात पुलिस चौकी प्रभारी एसआई मोनिका खड़से ने जानकारी देते हुए बताया कि दंपती को टक्कर मारने वाले आरोपी ट्रक ड्राइवर को बड़वारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. मृतक विजय सिंह बघेल पानी पुरी का ठेला लगाता था. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.