Satna: गड्ढे के पानी में डूबकर 3 बच्चियों की मौत, खेलते समय फिसलकर गिरीं; सड़क निर्माण के लिए हुई थी खुदाई

शनिवार दोपहर बच्चियां खेलते समय अचानक फिसलकर गड्ढे में गिर गईं और बच्चियों को बचाने के लिए ग्रामीण दौड़े. लेकिन जब तक वो पहुंचे काफी देर हो चुकी थी.
A crowd of villagers gathered after the incident.

घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

Satna 3 Children Death: मध्य प्रदेश के सतना में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 3 बच्चियों की मौत हो गई. शनिवार दोपहर बच्चियां खेलते समय अचानक फिसलकर गड्ढे में गिर गईं और बच्चियों को बचाने के लिए ग्रामीण दौड़े. लेकिन जब तक वो पहुंचे काफी देर हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण के लिए एक महीने पहले गड्ढा खोदा गया था, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनाई जा सकी. पुलिस ने ठेकेदार मान सिंह तोमर के खिलाफ केस दर्ज किया है.

एक महीने पहले खोदा गया था गड्ढा

पूरा मामला जसो थाना क्षेत्र के रीछुल गांव की है. यहां राजकुमार चौरसिया की बेटियां तान्या (8) और जुड़वा बहनें जान्हवी(5) और गौरी(5) एक साथ खेल रहीं थी. पास में एक महीने पहले गड्ढा खोदा गया था. बारिश के कारण गड्ढे में पानी भर गया है. खेलते-खेलते तीनों बहनें गड्ढे में गिर गईं. जिसमें डूबकर तीनों की मौत हो गई.

गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

वहीं घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी और ठेकेदार की लापरवाही के कारण बच्चियों की मौत हुई है. खुदाई के बाद हुए गड्ढे के पास कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है. ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए. फिलहाल अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत करवाया. एसडीएम ने बताया कि जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.

ये भी पढे़ं: Ujjain: 12 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं से ठगी, पोषण आहार के नाम पर लिंक भेजकर किया ऑनलाइन फ्रॉड

ज़रूर पढ़ें