MP News: मंदसौर में नए साल से पहले गोलीकांड, गोली लगने से 3 लोगों की मौत, घटना के कारणों का नहीं चल सका पता
मंदसौर में गोलीकांड के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Input- देवेंद्र मौर्या
MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में नए साल से पहले ही गोलीकांड से दहशत का माहौल है. गोल चौराहा क्षेत्र में बुधवार रात गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सर्राफा व्यापारी और उसकी पत्नी की घर के नीचे बने ऑफिस में गोली लगने से मौत हो गई. इसके अलावा एक और युवक की मौत हुई है.
घटना के कारणों का नहीं चल सका पता
पूरा मामला मंदसौर शहर के गोल चौराहा क्षेत्र का है. 31 दिसंबर जहां एक ओर पूरा शहर नये साल के जश्न में डूबा था, वहीं दूसरी ओर गोलीकांड में 3 लोगों की मौत हो गई. घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. व्यस्ततम इलाके में गोलीकांड की इस घटना से पूरा शहर दहल उठा है.
गोली चलने की आवाज सुनकर इकट्ठा हुए लोग
गोली चलने की आवाज सुनते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. सूचना मिलते ही खुद एसपी विनोद कुमार मीणा समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को घटनास्थल से एक बंदूक और एक चाकू मिला है. वहीं पुलिस ने कुछ CCTV भी जब्त किए हैं.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते गोलीकांड हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हर एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है.