Mandsaur: श्रद्धालुओं से भरी बस कोटा के पास ट्रक से टकराई, 3 की मौत, CM मोहन यादव ने 4-4 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया

MP News: प्रयागराज से लौट रही बस में 56 श्रद्धालु सवार थे. जिनमें 25 मंदसौर, 6 प्रतापगढ़, 6 मनासा और बाकी श्रद्धालु रतलाम से थे. प्रयागराज के लिए मंदसौर से बस 6 फरवरी को निकली थी
3 people from Mandsaur died in a road accident in Kota, Rajasthan

राजस्थान के कोटा में सड़क हादसे में मंदसौर के 3 लोगों की मौत

Mandsaur News: बुधवार यानी 12 फरवरी को राजस्थान के कोटा (Kota) में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत और 3 लोग घायल हो गए. सभी मृतक मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) के रहने वाले थे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने घटना पर दुख जताया है.

प्रयागराज से लौट रहे थे श्रद्धालु

राजस्थान के कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया. प्रयागराज महाकुंभ से संगम में स्नान करके लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस बुधवार को एक खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतकों में LIC के रिटायर्ड कर्मचारी किशोरी लाल रेगांवर, उनकी पत्नी कैलाशी बाई और यात्रियों के लिए भोजन बनाने वाले अशोक हलवाई शामिल हैं. किशोरी लाल अपनी बेटी निशा और जमाई लोकेश के साथ यात्रा पर निकले थे.

बस में 56 श्रद्धालु शामिल थे

प्रयागराज से लौट रही बस में 56 श्रद्धालु सवार थे. जिनमें 25 मंदसौर, 6 प्रतापगढ़, 6 मनासा और बाकी श्रद्धालु रतलाम से थे. प्रयागराज के लिए मंदसौर से बस 6 फरवरी को निकली थी. घायलों को कोटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1889961875183464772

सीएम ने आर्थिक सहायता का ऐलान किया

कोटा में हुए हादसे पर सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ से मंदसौर लौट रही यात्री बस का दिल्ली-मुंबई हाईवे पर कोटा जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 यात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं कुछ यात्रियों के गंभीर घायल होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है.

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, बोले- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए मार्गदर्शन लिया

उन्होंने लिखा मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये एवं गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. अन्य सभी घायलों के समुचित उपचार हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया है.

परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

ज़रूर पढ़ें