Chhatarpur: 2 कारों की आमने-सामने टक्कर, 3 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत, भैंसों को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
Chhatarpur Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर में 2 कारों की आमने-सामने टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 3 साल के बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा बडामलहरा थाना क्षेत्र के राजा ढाबा के पास हुआ. बताया जा रहा है कि भैंसों को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है. घायलों को ग्वालियर मेडिकर कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
आमने-सामने हुई कारों की टक्कर
बादबानी परिवार भोपाल से छतरपुर आ रहा था, जबकि अहिरवार परिवार छतरपुर से बंडा सागर की ओर जा रहा था. बताया जा रहा है कि सड़क पर भैंस के आने से मारुति वैन और अर्टिगा कार की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें गजेंद्र अहिरवार, अमर बादबानी, और 3 साल के मासूम की मौत हो गई. जबकि 9 साल की बच्ची समेत 3 लोग घायल होगए. हादसे में अहिरवार परिवार के 2 लोग और बादबानी परिवार के एक व्यक्ति की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Weather: MP-छत्तीसगढ़ समेत 25 राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट, दिल्ली में 2 घंटे तक फ्लाइट्स प्रभावित रहीं