Morena: कुत्ते ने 3 साल की मासूम के होंठ चबाए, जबड़े में घसीटता हुआ ले गया; ताई को देखकर बच्ची को छोड़ा
पागल कुत्ते ने बच्ची के सिर को जबड़े में दबाया.
Morena Dog Attack On Girl: मध्य प्रदेश के मुरैना में 3 साल की मासूम पर कुत्ते ने हमला कर दिया. पागल कुत्ते ने मासूम के होंठ चबा लिए और माथे पर भी दांत गड़ा दिया. कुत्ता बच्ची को जबड़े में दबाकर घसीटता हुआ ले जा रहा था. लेकिन इस दौरान बच्ची की ताई ने मासूम को कुत्ते से छुड़ाया. इसके बाद बच्ची को ग्वालियर के एक अस्पताल में गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
घटना रविवार की है. कैलारस क्षेत्र के सुल्तान गढ़ी गांव में राहुल प्रजापति अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके दो बच्चे हैं. छोटी बेटी आस्था (3) अपनी ताई के साथ खेत पर गई थी. आस्था खेल रही थी, तभी एक पागल कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता कुत्ते ने मासूम के मुंह को अपने जबड़े में दबा लिया. इस दौरान कुत्ते ने बच्ची के होंठ और माथे पर दांत गड़ाकर मांस खींच लिया. इसके बाद फौरन ही ताई ने कुत्ते से बच्ची को छुड़ाया और भीड़ देखकर कुत्ता भाग गया. इसके बाद गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
आए दिन आवारा कुत्ते कर रहे हैं हमला
ग्वालियर-चंबल अंचल में हर दिन कुत्तों के काटने के केस सामने आ रहे हैं. ग्वालियर के जेएएच, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल हजीरा में डॉग बाइट के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. यहां औसतन हर दिन 150-200 केस ओपीडी में आ रहे हैं.