MP News: उज्जैन के Digital Arrest मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, रामकृष्ण आश्रम के स्वामी से हुई थी 71 लाख रुपये की ठगी

MP News: पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इंदौर से चार आरोपियों को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की. इसके साथ ही 23 लाख रुपये बैंक अकाउंट में होल्ड करवाए
4 accused arrested in Ujjain digital arrest case

उज्जैन डिजिटल अरेस्ट केस: इंदौर से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

MP News: उज्जैन में रामकृष्ण आश्रम के स्वामी से डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. डिजिटल अरेस्ट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस दो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. फरार आरोपियों पर पुलिस ने इनाम की घोषणा भी की है.

क्या है पूरा मामला?

उज्जैन के रामकृष्ण आश्रम के स्वामी से एक महीने पहले डिजिटल अरेस्ट का डर दिखा कर 71 लाख रुपये ठग लिए थे. खास बात यह है कि जब स्वामी जी को फोन करके बताया गया कि ताइवान का एक कोरियर मुंबई एयरपोर्ट पर सीज किया गया है. जिसमें ड्रग्स है और यह कोरियर स्वामी जी के ही नाम का है. स्वामी जी को स्काइप ऐप डाउनलोड करवा कर वीडियो कॉन्फ्रेंस से जोड़ा और उन्हें मुंबई अंधेरी पुलिस स्टेशन का हवाला देकर डराया गया.

ये भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अल मक्की को सेंट्रल जेल से गोलपाड़ा डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा, देश में अवैध तरीके से घुसने का आरोप

दो किस्तों में 71 लाख रुपये ट्रांसफर किए

डर के कारण स्वामी जी ने दो बार में कुल 71 लाख रुपए ट्रांसफर किए. पहली बार में 59 लाख रुपये यस बैंक के अकाउंट और दूसरी बार में 12 लाख रुपये ICICI बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाए. घटना की जानकारी लगते ही उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने तत्काल एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर के नेतृत्व में साइबर पुलिस के साथ विशेष टीम गठित की.

ये भी पढ़ें: सीएम ने 1.28 करोड़ महिलाओं के खाते में 1,572 करोड़ रुपये की राशि जारी की, हर लाडली बहना को मिले 1,250 रुपये

इंदौर से पकड़े गए 4 आरोपी

पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इंदौर से चार आरोपियों को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की. इसके साथ ही 23 लाख रुपये बैंक अकाउंट में होल्ड करवाए. आरोपियों के पास से 9.5 लाख हासिल करने में भी पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने दो और आरोपियों को चिन्हित किया है जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी प्रदीप शर्मा ने इस सफलता पर पुलिस टीम को 20 हजार रुपये के इनाम की भी बात कही है. गिरफ्तार चारों आरोपी इंदौर के रहने वाले हैं. आरोपियों से पूछताछ के बाद मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें