Bhopal: चुनाव कार्यों में लापरवाही करने पर 4 BLO निलंबित, नोटिस देने के बावजूद नहीं दिया था जवाब

मध्य प्रदेश में चुनाव के कामों में लापरवाही करने पर 4 बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों को वोटर लिस्ट में अपडेशन कार्य को लेकर पहले ही नोटिस दिया गया था. लेकिन नोटिस का जवाब ना देने पर ये कार्रवाई की गई है.
Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Bhopal News: मध्य प्रदेश में चुनाव के कामों में लापरवाही करने पर 4 बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों को वोटर लिस्ट में अपडेशन कार्य को लेकर पहले ही नोटिस दिया गया था. लेकिन नोटिस का जवाब ना देने पर ये कार्रवाई की गई है. इन 4 BLO अधिकारियों में शेर सिंह, विवेकानंद मुखर्जी, शंभू सिंह रघुवंशी और रोशनी प्रजापति शामिल हैं. गोविंदपुरा एसडीएम के प्रस्ताव पर जिला कलेक्टर ने ये एक्शन लिया है.

कलेक्टर ने सभी BLO और सुपरवाइजर को दी चेतावनी

जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का निर्देश दिया. चुनाव आयोग केनिर्देश पर भोपाल में संक्षिप्त पुनरीक्षण के काम में लापरवही सामने आई है.  जिसके बाद कलेक्टर ने  चारों बीएलओ पर कार्रवाई की है. इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी बीएलओ और सुपरवाइज को चेतावनी दी है. कलेक्टर ने हिदायत देते हुए कहा है कि चुनाव आयोग के काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

77 BLO और 4 सुपरवाइजर को नोटिस

कुछ दिन पहले एसडीएम ने 77 बीएलओ और 4 सुपरवाइज को नोटिस दिया था. इनमें से 4 बीएलओ शेर सिंह, विवेकानंद मुखर्जी, शंभू सिंह रघुवंशी और रोशनी प्रजापति ने नोटिस का जवाब नहीं दिया. इसके बाद इन्हें कार्रवाई की गई है. जिन 77 बीएलओ को नोटिस दी गई, इनमें अरविंद कुमार पाठक, राकेश कुमार साहू, आरती शास्त्री, विनोद जोशी, अंजू मंडराई, शशिकला साहू, सुमन पंवार, ज्योति नामदेव, ओमप्रकाश तिवारी, पूरणदास बैरागी, सुनील शिल्पकार, सिया शाक्या, हरि सिंह प्रजापति, राजकुमारी साहू, अक्षत श्रीवास्तव, शंभू सिंह रघुवंशी, प्रियंका गौर, गिरीश सक्सेना, हेमलता ठाकुर, नीता सोनी, शकुंतला बाथम, बृजभान अहिरवार, इंदर सिंह परमार, शांति परिहार, रंजना यादव, मोनिका चौबे, सुधा महावर, स्मिता डेनियल, निर्मला कुशवाह, दयावती राय, सूरज सिंह यादव, पूनम वर्मा, मीना जैन, सुखराम बैगा, हरगोविंद लोधी, सन्नी गौहर, किशोर सिंह मालवीय शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Bhopal News: 42 करोड़ के बैंक लोन फ्रॉड में रंजीत मोटर्स पर ED ने दर्ज किया मामला, 27.30 करोड़ की संपत्ति हुई थी कुर्क

ज़रूर पढ़ें