Bhind: कार और बाइक की जोरदार टक्कर, 4 लोगों की मौत, शादी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आते समय हुआ हादसा
भिंड और दमोह में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत.
Bhind Accident: मध्य प्रदेश के भिंड में कार और बाइक की जोरदार टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. कार में 6 लोग सवार थे. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर पिडोरा मोड़ के पास ये हादसा हुआ. मृतकों में एक ही परिवार के 3 लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद परिवार वापस आ रहा था, तभी ये हादसा हो गया. वहीं घटना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
विधायक ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया
पूरा मामला बरोही थाना क्षेत्र के पिढ़ौरा गांव का है. भिंड में सदर से विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. हादसे के बाद घायलों को उन्होंने एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें: Gwalior: रेस्टोरेंट में टेबल नहीं मिलने पर मंत्री भड़के; फूड विभाग की टीम बुलाकर आधी रात खाने के लिए सैंपल
दमोह में तेजर रफ्तार ट्रक ने 2 लोगों को रौंदा
वहीं दमोह में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मामला नोहटा थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव के पास का है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे से जा रहा था. तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर रास्ते में स्थित एक घर में जा घुसा. जिसमें ये हादसा हो गया.