MP: श्योपुर में सड़क हादसे में पिता-बेटे समेत 4 लोगों की मौत, गाय को बचाने में गाड़ी पेड़ से टकराई

मध्य प्रदेश के श्योपुर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. देहात थाना क्षेत्र के ककरधा गांव के पास देर रात मवेशियों को बचाने में स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई.
Four people died in a road accident in Sheopur.

श्योपुर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.

Sheopur News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. देहात थाना क्षेत्र के ककरधा गांव के पास देर रात मवेशियों को बचाने में स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

राजस्थान के रहने वाले थे सभी कार सवार

पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र ककरधा गांव का है. यहां स्कॉर्पियो सवार देर रात जा रहे थे तभी अचानक एक गाय सामने आ गई, जिसको बचाने में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई. मृतकों में विजेंद्र जाट(23), हरिराम यादव(60), मुकेश यादव(28) और हाबा गुर्जर शामिल हैं. इनमें हरिराम और और मुकेश पित-पुत्र थे.

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को स्कॉर्पियो से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

खबर अपडेट हो रही है…

ज़रूर पढ़ें