Video: शहडोल में कार समेत 4 लोग तेज बहाव में बहे, स्थानीय लोगों की मदद से नाले से किया गया रेस्क्यू, प्रशासन ने रास्ता बंदकर आवाजाही रोकी
शहडोल में कार सवार 4 लोग नाले में बहे.
Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में तेज बहाव में कार समेत 4 लोग नाले के तेज बहाव में बह गए. हालांकि गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की सूझबूझ से चारों लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया और जिससे उनकी जान बच सकी. रेस्क्यू के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण शहडोल में नदी और नाले उफान पर हैं.
मध्य प्रदेश | शहडोल में पानी के तेज बहाव में कार के साथ बहे 4 लोग, स्थानीय लोगों की मदद से किया गया रेस्क्यू, प्रशासन ने रास्ता बंदकर आवाजाही रोकी #MadhyaPradesh #Shahdol #Flood #CarAccident pic.twitter.com/YWV0Rd6EI0
— Vistaar News (@VistaarNews) July 6, 2025
प्रशासन ने रास्ते पर आवाजाही रोकी
पूरा मामला रायपुर पंडरिया मार्ग स्टेट हाइवे के पास पोंडा नाले का है. यहां लगातार हो रही बारिश के कारण नाला ओवर फ्लो है. वहीं रास्ते से गुजरते समय कार सवार नाले के तेज बहाव में बह गए. हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह नाले में फंसे लोगों को बाहर निकाला. जिससे उनकी जान बच सकी. वहीं नाले के उफान पर होने के कारण प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते पर लोगों की आवाजाही बंद कर दी है. साथ ही मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे नाले को कोई भी व्यक्ति पार ना कर सके.
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
मध्यप्रदेश में पिछले की दिनों ने लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में की जिलों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं कई जगहों पर बाढ़ की भी चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें: MP: भोपाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजन, CM मोहन याव ने कहा- उन्होंने एक विधान एक प्रधान की बात कही