Indore: 15 दिनों में 4 पुलिसकर्मियों पर हमला, रिटायर्ड DIG बोले- कानून का खत्म हो रहा खौफ, ACP ने कहा- अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई

Indore News: रिटायर्ड डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी मानते है कि लोगों में कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है. नशे की प्रवृत्ति भी पुलिस पर हमले की बड़ी वजह है
4 policemen were attacked in Indore in the last 15 days

इंदौर में पिछले 15 दिनों में 4 पुलिसकर्मियों पर हमला

Indore News: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया गया है. ये सिस्टम इसलिए लागू किया गया था क्योंकि इससे कानून व्यवस्था को नियंत्रण में रखा जा सके. इससे आम लोगों को कितना फायदा हुआ ये तो नहीं कहा जा सकता है. लेकिन पुलिस पर हमले जरूर बढ़ गए हैं.

पिछले 15 दिनों में 4 पुलिसकर्मियों पर हमले हुए

चार पुलिस कर्मियों के साथ पिछले 15 दिनों मारपीट की घटना सामने आई है. पहली घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रीजनल पार्क की है, जहां देर रात जन्मदिन मना रहे नशेड़ियों को रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया.

दूसरी घटना छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मधुमिलन चौराहे की है. जहां रोंग साइड से आ रहे कार चालक युवकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट की. तीसरी घटना तिलक नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 140 की है. जहां चाकूबाज बदमाश को पकड़ने गए पुलिस जवान के साथ बदमाश और उसके परिजनों ने मारपीट की.

ये भी पढ़ें: दूध में मिलावट का मामला, हाई कोर्ट ने ग्वालियर समेत 9 कलेक्टर को नोटिस देकर मांगी रिपोर्ट

चौथी घटना बाणगंगा इलाके की जहां रात के 4 बजे ड्यूटी कर रहे सब इंस्पेक्टर के साथ पहले तो बदमाशों ने मारपीट की. फिर कार में बैठाकर माफी मंगवाई. पुलिस ने 4 में से 2 बदमाशों को पकड़ लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने इनका जुलूस निकाला. वहीं 2 बदमाश अभी फरार है.

पुलिस पर हो रहे हमले से जनता भी परेशान

पुलिस पर हो रहे हमलों को लेकर शहरवासी भी चिंतित हैं. उन्हें लगता है बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं बचा है. आए दिन बदमाश पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं. विशेष तौर पर कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद इस तरह के हमले अधिक बढ़ गए है.

‘बदमाशों पर की जा रही कार्रवाई’

इन हमलों को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का मानना है कि नशे की हालत में पुलिसकर्मियों पर हमले हो रहे हैं. जो बदमाश हमला कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पुलिसकर्मी इस वजह से पलटवार नहीं करता क्योंकि उसके वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Gwalior में PDS घोटाला आया सामने, मुर्दे खा रहे हर महीने 7.79 लाख रुपये का राशन

‘कानून का खत्म हो रहा खौफ’

रिटायर्ड डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी मानते है कि लोगों में कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है. नशे की प्रवृत्ति भी पुलिस पर हमले की बड़ी वजह है. इसके अलावा सोशल मीडिया के जमाने में पुलिसकर्मी द्वारा कोई भी एक्शन लेने पर उसे गलत ठहराते हुए वीडियो चलाए जाते हैं. हर कोई पुलिस को ही गलत समझता है.

ज़रूर पढ़ें