Indore News: नए साल के पहले दिन खजराना गणेश मंदिर में 4 से 5 लाख श्रद्धालु आने की संभावना, 31 दिसंबर की रात 10 बजे के बाद एंट्री बंद

Indore News: 31 दिसंबर की रात 10 बजे बाद भक्तों को मंदिर में एंट्री नहीं दी जाएगी. 10 बजे से पहले जो भक्त मंदिर आ जाएंगे, उन्हें ही रात 12 बजे की आरती में शामिल होने दिया जाएगा
4 to 5 lakh devotees are expected to visit Khajrana temple on the first day of the new year

नए साल के पहले दिन खजराना गणेश मंदिर में 4 से 5 लाख श्रद्धालु आने की उम्मीद

MP News: नए साल में अब केवल एक दिन का समय रह गया है. लोग बेसब्री से नए साल का इंतजार कर रहे हैं. साल के पहले दिन लोग टूरिस्ट प्लेस के साथ-साथ धार्मिक जगहों पर भी जाते हैं. इंदौर में लोगों ने तैयारी कर ली है. शहर के अलग-अलग टूरिस्ट और धार्मिक स्थानों पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां की हैं.

खजराना गणेश मंदिर में 4-5 लाख श्रद्धालु आने की उम्मीद

साल के पहले दिन विश्व प्रसिद्ध इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में 4 से 5 लाख भक्तों के आने की संभावना है. इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. साल के पहले दिन लाखों की संख्या में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश के दर्शन करने भक्त पहुंचते है.

31 दिसंबर को रात 10 बजे तक खजराना मंदिर में एंट्री

लाखों भक्तों के आने से व्यवस्थाएं न बिगड़े और हर भक्त जल्द से जल्द दर्शन कर सके. इसके लिए व्यवस्थाएं मंदिर प्रबंधन की ओर से की गई हैं. रिंग रोड से मंदिर तक वन वे रहेगा. सर्विस रोड से मंदिर के लिए श्रद्धालु आ सकेंगे. कालका माता मंदिर के बाहर से निकल सकेंगे. इसके लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: नए साल पर MP टूरिज्म ने जारी किया पैकेज, ग्वालियर से ओरछा तक सारे होटल बुक, हेरिटेज से लेकर वाइल्डलाइफ का मजा ले सकेंगे

नए साल पर आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरा लगाए जा रहे है. 31 दिसंबर की रात 10 बजे बाद भक्तों को मंदिर में एंट्री नहीं दी जाएगी. 10 बजे से पहले जो भक्त मंदिर आ जाएंगे, उन्हें ही रात 12 बजे की आरती में शामिल होने दिया जाएगा. 1 जनवरी की सुबह 4 बजे से मंदिर में भक्त भगवान गणेश के दर्शन भक्त कर सकेंगे.

भक्तों की पूरी होती है मनोकामना

खजराना गणेश मंदिर में भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. कई भक्त हर दिन, सप्ताह और महीने में एक बार दर्शन करने पहुंच जाते है. ऐसे में साल के पहले दिन भगवान गणेश के दर्शन कर भक्त पूरे साल के लिए मनोकामना मांगते हैं. भक्तों का मानना है कि मंदिर की व्यवस्थाएं बहुत बढ़िया हैं. उन्हें भगवान गणेश के आसानी से दर्शन हो जाते हैं. बड़ी संख्या में भक्त दूर-दूर से भगवान गणेश के दर्शन करने आते है.

ज़रूर पढ़ें