Indore: 5 दोस्तों ने मिलकर युवक के शरीर में कम्प्रेशर से हवा भरी, मौत; अस्पताल में छोड़कर भाग गए

युवक मजदूरी का काम करता था. एक व्यक्ति युवक को अस्पताल में ही छोड़कर भाग गया. जिस वक्त युवक को अस्पताल लाया गया उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था.
File photo of the deceased.

मृतक की फाइल फोटो.

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में 5 दोस्तों ने मिलकर एक युवक के शरीर में कम्प्रेशर से हवा भर दी. युवक की नसें फटने से उसकी मौत हो गई. मोती राम को एक व्यक्ति सुबह रिक्शे से अस्पताल लाया था. जिस वक्त मोती राम को अस्पताल लाया गया उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था. अस्पताल पहुंचाने वाला व्यक्ति थोड़ी देर में आ रहा हूं बोलकर गया और फिर पलटकर नहीं आया. कुछ देर बाद डॉक्टर्स ने मोती राम को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी.

मजदूरी का काम करता था युवक

पूरा मामला आजाद नगर इलाके का है. जहां युवक की पहचान तीन ईमली पालदा में रहने वाले मोतीराम(30) के रूप में हुई है. युवक एक मिल में मजदूरी की काम करता था. पुलिस के मुताबिक सुबह अन्य मजदूरों ने युवक के शरीर में कंप्रेशर से हवा भर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

भाई को बताया- एक्सीडेंट हो गया है

मृतक के भाई शेरू ने बताया, ‘सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर मोतीराम से बात हुई थी. भाई ने कहा था कि वह थोड़ी देर में आ रहा है. इसके बाद 7 बजकर 45 मिनट पर उसे कॉल आया कि भाई का एक्सीडेंट हो गया है. वह एमवाय अस्पताल में है. जब यहां पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

TI विजय सिसोदिया ने बताया कि फैक्ट्री में में CCTV लगे हैं, लेकिन ग्रीन नेट के कारण घटना कैमरे में कैद नहीं हुई है. पुलिस ने फैक्ट्री का डीवीआर जब्त किया है. फिलहाल मिल के मैनेजर धीरज लोवंशी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढे़ं: MP: ‘गद्दार कौन है?’, वक्फ बिल के पोस्टर पर दिग्विजय ने पूछा; भाजपा का जवाब- देश अच्छे से जानता है

ज़रूर पढ़ें