Gwalior Mela: गाड़ियों की खरीद पर रोड टैक्स में मिलेगी 50 फीसदी की छूट, व्यापारियों और ग्राहकों के खिले चेहरे
Gwalior News: ग्वालियर मेला (Gwalior Fair) देश और दुनिया में एक अलग पहचान रखता है. ये देश का सबसे बड़ा व्हीकल मेला (Vehicle Mela) है. यहां देश के अलग-अलग शहरों से लोग गाड़ियां खरीदने आते हैं. टू-व्हीलर, फोर व्हीलर की अच्छी खासी डिमांड रहती है. इस बार गाड़ियों की खरीदी पर पंजीयन शुल्क (Registration Fee) और रोड टैक्स (Road Tax) पर 50 फीसदी की छूट को सरकार ने मंजूरी दे दी है.
ऑटोमोबाइल सेक्टर में दौड़ी खुशी की लहर
गाड़ियों की खरीदी में पंजीयन शुल्क और रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट देने से व्यापारियों और खरीदारों में खुशी की लहर दौड़ गई. इससे व्यापारियों को उम्मीद है कि और ज्यादा गाड़ियों की बिक्री होगी. वहीं ग्राहकों को गाड़ियों की खरीद में पैसे बचेंगे. देशभर से आए का ब्रांड यहां अपनी कार, बाइक, ट्रक और दूसरे वाहन बेचते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या है MP सरकार की PARTH योजना और कैसे मिलेगा युवाओं को इसका फायदा, CM मोहन यादव ने किया लॉन्च
मेला 25 दिसंबर से हुआ शुरू
इस मेले की शुरुआत 25 दिसंबर 2025 में हुई थी. अगले महीने 25 फरवरी को खत्म होगा यानी 2 महीने तक मेला चलेगा. इस मेले का अब तक औपचारिक शुभारंभ नहीं हुआ है. इस बार मेले में सैलानियों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिल रही है.
119 साल पुराना है ग्वालियर व्यापार मेला
ग्वालियर मेला 119 साल पुराना है. इसकी शुरुआत साल 1905 में हुई थी. ये भारत ही नहीं एशिया के सबसे बड़े मेलों में से एक है. इसकी शुरुआत महाराजा माधवराव सिंधिया प्रथम ने की थी. उस समय इसे पशु मेले की तरह शुरू किया गया था. तब ग्वालियर मेले में देश और प्रदेश के अलग-अलग शहरों से पशु बेचने के लिए व्यापारी आया करते थे.
ये भी पढ़ें: Rajgarh में ठंड ने बनाया नया रिकॉर्ड, पारा 1.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, एक दिन में 4.6 डिग्री की गिरावट दर्ज
104 एकड़ के परिसर में लगता है मेला
मध्य प्रदेश के चौथे सबसे शहर में लगने वाला ये मेला कई मायने में अलग है. शहर के मेला ग्राउंड में 104 एकड़ एरिया में मेला लगता है. इस मेले में अलग-अलग संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. यहां देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार प्रस्तुति देते हैं. इस मेले में कला, संस्कृति और व्यवसाय का बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है.
कई ब्रांड्स व्यापार करने के लिए आते हैं
ये मेला कितना भव्य होता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां लगभग सभी इंटरनेशनल ब्रांड व्यापार के लिए आते हैं. सैमसंग, एलजी, महिंद्रा, मारुति से लेकर सारे फेमस ब्रांड अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. यहां इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिक वाहन, फोर और टू व्हीलर व्हीकल, कपड़े, पशु समेत कई प्रोडक्ट्स का व्यापार होता है.