MP News: सिहंस्थ के लिए 5 हजार होम गार्ड्स की होगी भर्ती, सीएम मोहन यादव बोले- बैगा-सहरिया-भारिया बटालियन बनेगी
सीएम मोहन यादव हुए होम गार्ड्स स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल
MP News: मध्य प्रदेश में आज होम गार्ड्स और नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस का 79वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. राजधानी भोपाल में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए. कार्यक्रम में सीएम ने जवानों की सलामी लेकर उनका मनोबल बढ़ाया है. इस अवसर पर सीएम ने प्रदेशवासियों को सुरक्षा और जागरूकता के बारे में कई संदेश भी दिए.
सिंहस्थ के लिए होगी 5 हजार होम गार्ड्स की भर्ती
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होम गार्ड्स के 79वें स्थापना दिवस पर सीएम मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंहस्थ के लिए 5 हजार होमगार्ड की भर्ती की जाएगी. बैगा, सहरिया और भारिया की विशेष बटालियन बनाई जाएगी.
उन्होंने मुख्यमंत्री अदम्य साहस पुरस्कार की घोषणा करते हुए बताया कि हर साल यह पुरस्कार जवानों को दिया जाएगा और 10 टीम को 51-51 हजार रुपए का सम्मान दिया जाएगा. सीएम ने अनुकंपा अनुदान राशि बढ़ाने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर देवालय में होमगार्ड जवानों को प्रथमिकता दी जाएगी और सरकार होमगार्ड के जवानों को स्थाई आवास उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी. साथ ही उन्होंने दो महीने के सेवा बाध्यकाल को समाप्त करने की घोषणा भी की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड्स की भूमिका को नमन है. होमगार्ड न पुलिस से कम हैं और न पुलिस से अलग हैं. जहां जरूरत पड़ती है, वहां होमगार्ड हमेशा मौजूद रहते हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान होमगार्ड्स ने जलदूतों की तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पिछले साल होमगार्ड्स ने 5 हजार से अधिक लोगों की जान बचाई है.
होम गार्ड्स और नागरिक सुरक्षा बल का रहता है योगदान
होम गार्ड्स और नागरिक सुरक्षा बल राज्य में आंतरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, दुर्घटनाओं में सहायता और राहत कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देते आए हैं. स्थापना दिवस का उद्देश्य उनके साहस, सेवा भावना और समर्पण को सम्मान देना है.
ये भी पढे़ं- मध्य प्रदेश में खाद्यान्न भंडारण होगा फुल-प्रूफ, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने तीन हाईटेक एप लॉन्च किए