MP News: टैंकर से शराब की अवैध तस्करी, हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी, पुलिस की कार्रवाई में 506 पेटी जब्त
MP News: अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 पूरे देश-दुनिया में धमाल मचा रही है. पुष्पा मूवी का पहला पार्ट लोगों के जहन से नहीं उतर रहा है. मूवी के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन को चंदन की तस्करी करते हुए दिखाया गया है. चंदन की तस्करी वो अलग अंदाज में करता है. यही क्रिमिनल माइंड में बैठ गया.
पुष्पा मूवी की तर्ज पर शराब की तस्करी
अपराधिक प्रवृत्ति के लोग पुष्पा मूवी की तर्ज पर वाहनों में अलग-अलग प्रकार से स्कीम लगाकर अभी भी अपराध करने से नहीं चूक रहे हैं. मध्य प्रदेश के मंदसौर से ताजा मामला सामने आया है, जहां पुष्पा की तर्ज पर ही एक वैक्यूम टैंकर में अवैध रूप से हरियाणा से गुजरात की ओर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी हो रही थी. लेकिन मंदसौर पुलिस ने मध्य प्रदेश की सीमा में ही इसे पकड़ लिया.
506 पेटी शराब जब्त की गई
दरअसल मुखबिर की सूचना पर मंदसौर की नईआबादी थाना पुलिस ने नालछा माता फंटे पर नाकाबंदी कर एक वैक्यूम टैंकर को रोका. यह टैंकर बाहर से ठीक था. लेकिन इसके अंदर तीन लेयर की सुरक्षा के बीच बड़ी मात्रा में अवैध रुप से 506 पेटी शराब रखी गई थी. इसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
हरियाणा के सिरसा से गुजरात जा रही थी शराब
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राजस्थान निवासी चालक गुनेशाराम को मौके से गिरफ्तार कर टैंकर को थाने लाया गया. आरोपी से पूछताछ जारी है. मामले का खुलासा करते हुए मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने कहा कि अवैध शराब हरियाणा के सिरसा से लोड की गई थी जो की राजस्थान और एमपी के रास्ते गुजरात में जा रही थी.