MP के 6 शहरों में दौड़ेंगी 582 इलेक्ट्रिक बसें, इंदौर को मिली सबसे ज्यादा 150 बस, केंद्र ने दी स्वीकृति
Electric bus (file photo)
MP News: एमपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2025 (Electric Vehicle Policy 2025) तैयार की गई है. इसमें राज्य सरकार के द्वारा टैक्स में छूट देने की व्यवस्था भी की गई है. प्रदेश के 6 बड़े शहरों में 582 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. केंद्रीय शहरी मंत्रालय की ओर से स्वीकृति मिल गई है. इंदौर को सबसे ज्यादा 150 बसें मिलेंगी.
कितना होगा किराया?
फिलहाल बसों के लिए यात्री किराया तय नहीं हुआ है. सूत्रों के मुताबिक किराया लो रहने वाला है ताकि अधिक से अधिक से लोग सफर कर सकें. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि बसों का किराया 2 प्रति किमी रहने की उम्मीद है. भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर शहर में 34 चार्जिंग स्टेशन पर 190 चार्जिंग पाइंट लगाए गए.
MP के 6 शहरों में दौड़ेगी 582 इलेक्ट्रिक बसें, केंद्रीय शहरी मंत्रालय दिल्ली से मिली स्वीकृति#ElectricBusMission #GreenMP #MPDevelopment #SmartTransport #CleanMobility #ElectricIndia pic.twitter.com/OhDP5UcT1e
— Vistaar News (@VistaarNews) July 2, 2025
बसों का प्रबंधन कैसे होगा?
ई-बसों का संचालन जीसीसी (ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर) मॉडल के तहत किया जाएगा. संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी ग्रीन सेल मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उठाएगी और केंद्र सरकार 12 साल तक के लिए ऑपरेशनल एंड मेंटेनेंस कॉस्ट भी देगी. ड्राइवर, कंडक्टर और मेंटेनेंस की पूरी जिम्मेदारी कंपनी उठाएगी. इसके अलावा केंद्र, राज्य और कंपनी मिलकर बस को ऑपरेट करने में होने वाले खर्चे को उठाएगी. कंपनी 58.14 रुपये, केंद्र 22 रुपये और शेष बचे पैसे राज्य सरकार भुगतान करेगी.
ये भी पढ़ें: MP: ग्वालियर में BSc की छात्राओं को BCom का पेपर बांटा, राजमाता विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में 300 छात्राएं फेल
इंदौर को मिलेगी सबसे ज्यादा बस
इंदौर को सबसे ज्यादा 150 बस मिलेंगी. इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन को 100-100 बसें मिलेंगी. वहीं सागर में 32 इलेक्ट्रिक बसें संचालित होंगी.