Indore Metro: टिकट में 75% की छूट खत्म, रेट बढ़ते ही मेट्रो यात्रियों की संख्या हुई कम
Photo Sorce: Indore Metro
Indore Metro Ticket: इंदौर मेट्रो में टिकट पर 75 प्रतिशत छूट का ऑफर खत्म हो गया है. रविवार यानी आज से मेट्रो के यात्रियों को टिकट पर 50 प्रतिशत की ही छूट मिलेगी. शुक्रवार तक पिछले 13 दिनों में मेट्रो में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने सफर किया है. लेकिन अब टिकट के रेट में छूट कम होने से 2 मेट्रो स्टेशनों के बीच 10 रुपये और 5 स्टेशनों के बीच का किराया 15 रुपये होगा.
22 जून से सिर्फ 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी
15 जून से 21 जून तक इंदौर मेट्रो में सफर करने के लिए टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. लेकिन 22 जून से अगले 3 हफ्तों तक टिकटों पर मिलने वाली छूट घटकर 25 प्रतिशत हो जाएगी. ऐसे में इंदौर मेट्रो में सफर करन वाले यात्रियों की संख्या घट सकती है.
टिकट लगने के बाद यात्रियों की संख्या में लगातार कमी आई
31 मई को मेट्रो का उद्घाटन होने के बाद पहले हफ्ते यात्रा फ्री थी. इसके बाद अगले हफ्ते से किराए में 75 प्रतिशत की छूट की गई. वहीं 15 जून से किराए में 50 प्रतिशत की छूट कर दी गई. इसके साथ ही इंदौर मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या भी कम होती चली गई. अगर बात करें 8 जून को इंदौर मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या 18087 थी, तो वहीं 9 जून को 4042, 10 जून को 3350, 11 जून को 3159, 12 जून को 2555, 13 जून को 2364, और 14 जून को 2518 यात्रियों ने इंदौर मेट्रो में सफर किया.
जबकि पहले दिन यानी 1 जून को सबसे ज्यादा 26803 यात्रियों ने सफर किया था. 22 जून के बाद किराए में छूट को 50 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा.
PM मोदी ने किया था उद्घाटन
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ किया था. पहले हफ्ते के लिए इसमें निशुल्क यात्रा की सुविधा थी. हालांकि मेट्रो में पहले दिन सिर्फ महिलाओं ने ही सफर किया था.