Indore: ऑनलाइन गेम में 2800 रुपये हारने पर 7वीं के छात्र ने किया सुसाइड, गेमिंग ID से मां का डेबिट कार्ड लिंक किया था

मां को जानकारी देने के बाद भी आकलन को डर था कि परिवार के बाकी लोग उससे नाराज होंगे. इस डर से उसने फांसी लगाकर जान दे दी.
A 7th class student committed suicide by hanging himself.

7वीं क्लास के छात्र ने फांसी लगाकर जान दी.

7th class student committed suicide: मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑनलाइन गेम में रुपये हारने के बाद सातवीं के एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. जानकारी के मुताबिक आकलन जैन(13) ऑनलाइन फ्री फायर गेम में 2800 रुपये हार गया था. इसके बाद माता-पिता के डर से आकलन ने फांसी लगाकर जान दे दी.

मां को बताई थी रुपये हारने की बात

पूरा मामला एमआईजी क्षेत्र के अनुराग नगर का है. यहां का रहने वाले 13 साल के आकलन ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आकलन के पास बिना सिम वाला मोबाइल फोन था, जो वाई-फाई से जुड़ा था. ऑनलाइन फ्री फायर गेम के लिए उसने अपनी मां का डेबिट कार्ड गेमिंग आईडी से जोड़ रखा था. आकलन ऑनलाइन गेम में 2800 रुपये हार गया था, जिसकी जानकारी उसने अपनी मां को दी थी.

मां को जानकारी देने के बाद भी आकलन को डर था कि परिवार के बाकी लोग उससे नाराज होंगे. इस डर से उसने फांसी लगाकर जान दे दी. आकलन के पिता अंकेश जैन ऑटो पार्ट्स के व्यापारी हैं.

ऑनलाइन गेम बच्चों के लिए हैं खतरनाक

आज के समय में बच्चे फिजिकल एक्टिविटी की जगह स्मार्ट फोन पर अपना समय बिता रहे हैं. खेल-कूद की जगह बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलना पसंद है. मोबाइल पर गेम खेलने के आदि हो चुके बच्चे ऑनलाइन गेमिंग के एडिक्ट हो चुके हैं. ऐसा एडिक्ट हो गए हैं कि उन्हें ज्यादा सोशल रहना भी पसंद नहीं है. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता उनके साथ कोई है या नहीं. वो अकेले ही ऑनलाइन गेमिंग में बिजी रहते हैं.

इस दौर माता-पिता के लिए बहुत जरूरी हो गया है कि बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग खेलने से रोका जाए. बच्चों को स्मार्ट फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से रोका जाए. बच्चों को एक्टिव रखने के लिए उन्हें किसी पार्क या खेलकूद के मैदान में ले जाएं.

ये भी पढ़ें: Sagar: सजा सुनते ही कोर्ट से भाग पड़ा दोषी, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में चल रहा था मुकदमा

ज़रूर पढ़ें