Bhopal: रोजाना सफर करने वाले 12 हजार यात्री चेक कर लें गाड़ी नंबर, भोपाल से RKMP पर शिफ्ट हो सकती हैं ये 8 प्रमुख ट्रेनें

Bhopal: भोपाल रेलवे स्टेशन से रोजाना सफर करने वाले करीब 12 हजार यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. रेलवे प्रशासन राज्यरानी सहित 8 ट्रेनें भोपाल से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट करने की तैयारी में है.
bhopal_station

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन

Bhopal News: भोपाल रेलवे स्टेशन से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. जल्द ही भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, ग्वालियर इंटरसिटी समेत 8 प्रमुख ट्रेनों को जल्द ही भोपाल रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट किया जा सकता है. अगर ऐसा किया जाता है तो इससे करीब 2.5 लाख लोगों को फायदा होगा.

भोपाल से RKMP पर शिफ्ट हो सकती हैं ये 8 प्रमुख ट्रेनें

रेलवे प्रशासन भोपाल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (RKMP) से शुरू करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, ग्वालियर इंटरसिटी, विंध्याचल एक्सप्रेस सहित कुल 8 प्रमुख ट्रेनों को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट किया जा सकता है. रेलवे इस प्रस्ताव पर फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर रहा है.

इस दौरान अगर रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों की डिमांड ज्यादा पाई और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर नया पिट लाइन बनने के बाद संचालन में कोई दिक्कत नहीं हुई तो 8 प्रमुख ट्रेनों की भोपाल से RKMP कर दी जाएगी.

2.5 लाख यात्रियों को होगा फायदा

रेल अधिकारियों के मुताबिक भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, ग्वालियर इंटरसिटी समेत 8 प्रमुख ट्रेनों से रोजाना करीब 12 हजार यात्री एक तरफ की यात्रा करते हैं. वहीं, इन ट्रेनों को अगर भोपाल से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट किया जाता है तो नर्मदापुरम रोड, अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा, गुलमोहर, बावड़िया कला में रहने वाले करीब 2.5 लाख यात्रियों को फायदा होगा. ऐसे में यह शिफ्टिंग काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- ‘जो आज तक असंभव था, किसानों के लिए वो पूरा हुआ…’, CM मोहन यादव ने बताई सरकार की 2 साल की बड़ी उपलब्धियां

नोट कर लें गाड़ी नंबर

  1. 19323/19324- भोपाल-डॉ. आंबेडकर नगर इंटरसिटी
  2. 12197/12198- भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी
  3. 22161/22162- भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस
  4. 14813/14814- भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस
  5. 19711/19712- भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस
  6. 19303/19304- भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस
  7. 12711/12712- भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस
  8. 61631/61632- भोपाल-बीना मेमू ट्रेन

ज़रूर पढ़ें