MP News: 8 साल की बच्ची बनी बाल आरक्षक, पुलिस विभाग से जुड़ी, उज्जैन एसपी ने सौंपा नियुक्ति पत्र
8 साल की ईच्छा रघुवंशी
MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को चौका दिया है. चोथी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची को एसपी ने आरक्षक का नियुक्ती पत्र दिया है जिसके बाद से ही ये खबर सुखियों में आ गई है.
दरअसल, थाना महाकाल में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह रघुवंशी का आकस्मिक निधन हो गया था जिसके बाद परिवार शोक में डुब गया था, लेकिन उनके लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने एक बड़ा उपहार तैयार किया. सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) उज्जैन ने दिवंगत आरक्षक की 8 वर्षीय बेटी ईच्छा रघुवंशी को बाल आरक्षक के पद पर नियुक्त करते हुए स्वहस्ते नियुक्ति पत्र सौंपा है. ईच्छा द्धारा आवेदन प्रस्तुत करने के बाद केवल 25 मिनट के भीतर ही एसपी ने नियुक्ति आदेश जारी कर परिजनों को सौंप दिया.
ड्यूटी के दौरान हुआ निधन
महाकाल थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह रघुवंशी का 17 मई 2025 को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था. प्रधान आरक्षक की मौत के बाद पूरा परिवार शोक में डूब गया था घर में उनकी मौत के बाद घर के हालात भी ठीक नहीं रहें.
बेटी को मिला संबल
2 सितंबर 2025 को दिवंगत प्रधान आरक्षक की पत्नी अपनी 8 वर्षीय पुत्री इच्छा के साथ एसपी कार्यालय पहुंचीं और बाल आरक्षक नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया. आवेदन मिलते ही एसपी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए असाधारण तत्परता के साथ नियुक्ति आदेश तैयार करवा लिया और 25 मिनट के भीतर इच्छा को बाल आरक्षक का नियुक्ति पत्र सौंप दिया.