गणतंत्र दिवस पर MP की जेलों से रिहा किए जाएंगे 87 कैदी, जीवनयापन के लिए जेल में ही दी गई ट्रेनिंग

जेल महानिदेशक (सुधारात्मक सेवाएं) डॉ. वरूण कपूर ने रिहा होने वाले कैदियों से अपील की है कि वे रिहाई के बाद अपराध को छोड़कर अपने परिवार एवं समाज में पुनर्स्थापित हों. साथ ही अपने परिवार, समाज एवं प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें.
File Photo

File Photo

MP News: गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश की जेलों से 87 कैदियों को रिहा किया जाएगा. इनमें एक महिला कैदी भी शामिल है. ये बंदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. लेकिन अच्छे आचरण के चलते 26 जनवरी को रिहा किए जा रहे हैं.

जीवनयापन के लिए जेल में ही हुई है ट्रेनिंग

इन आजीवन कारावास की सजा से दंडित बंदियों को मध्य प्रदेश शासन, जेल विभाग के आदेश (दिनांक 27.05.2025) के अंतर्गत सजा में छूट प्रदान की जा रही है. बलात्कार, पाक्सो समेत अन्य मामलों में सजा काट रहे कैदियों की सजा माफ नहीं की गई है. रिहा किए जा रहे बंदियों को जेल में रहते हुए टेलरिंग, कारपेन्ट्री, लौहारी, भवन मिस्त्री, भवन सामग्री निर्माण अन्य का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिससे रिहा होने के बाद जीवनयापन कर सकें.

जेल महानिदेशक ने रिहा होने वाले कैदियों से की अपील

जेल महानिदेशक (सुधारात्मक सेवाएं) डॉ. वरूण कपूर ने रिहा होने वाले कैदियों से अपील की है कि वे रिहाई के बाद अपराध को छोड़कर अपने परिवार एवं समाज में पुनर्स्थापित हों. साथ ही अपने परिवार, समाज एवं प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें.

रिहा होने वाले कैदियों की लिस्ट

ये भी पढे़ं: MP News: सिंगरौली में खदान धंसने से 3 महिलाओं की मौत, 2 घायल; मिट्टी निकालते समय हुआ हादसा

ज़रूर पढ़ें